अलीगढ़ में हैवानियत: भाजपा का पलटवार, अपने गिरेबांन में झांके अखिलेश, मुलायम सिंह के बयान का भी किया जिक्र

प्रदेश प्रवक्‍ता अशोक पाण्‍डेय
अशोक पाण्डेय। (प्रदेश प्रवक्ता‍, बीजेपी)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। अलीगढ़ में ढाई साल की बच्‍ची से हैवानियत के बाद हत्‍या के मामले में सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव द्वारा उत्‍तर प्रदेश में जंगलराज कायम कहने की बात पर रविवार को बीजेपी ने पलटवार करने के साथ ही मुलायम सिंह यादव के एक बयान का भी जिक्र किया है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्‍ता अशोक पाण्‍डेय ने आज मीडिया से कहा है कि अलीगढ़ में हुई निर्मम घटना पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा यह कहना कि यूपी में जंगलराज है तो उन्‍हें जान लेना चाहिए कि हमारी सरकार ने ऐसी घटनाओं पर मृत्यु दण्ड का कानून बनाया है। जबकि अखिलेश यादव के पिता ने उस कानून का विरोध करते हुए कहा था कि नवजवानों से ऐसी घटनाएं हो जाती है, इसके लिए मृत्यु दण्ड उचित नहीं है। अखिलेश यादव पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें।

यह भी पढ़ें- अलीगढ़: पत्‍नी समेत ढाई वर्षीय मासूम के चारों हत्‍यारोपित हुए गिरफ्तार, लाश को फ्रिज में रखने का अंदेशा

बीजेपी प्रवक्‍ता ने आगे कहा कि अलीगढ़ की घटना में पुलिस ने त्वरित कारवाई की है। चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया साथ ही मामले की हीलाहवाली के लिए पांच पुलिसजनों के खिलाफ भी कार्रवाई की है। इतना ही नहीं मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने का प्रस्ताव है, ताकि दोषियों को तत्‍काल दण्ड और मासूम के परिजनों को न्याय मिल सके।

यह भी पढ़ें- खुद को सत्‍ताधारी दल का नेता बताने वाले अशोक पाण्‍डेय से भाजपा ने किया किनारा

बताते चलें कि अलीगढ़ कांड को लेकर शनिवार को यूपी के पूर्व सीएम ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला था। अपने एक बयान में अखिलेश ने कहा था योगी सरकार में यूपी में बच्चियां तक सुरक्षित नहीं हैं। उन्‍होंने यूपी में हुई अन्‍य संगीन वारदातों का जिक्र करने के साथ ही अलीगढ़ में हुई घटना को लेकर पुलिस के अफसरों पर भी कार्रवाई की मांग की थी।

सपा अध्‍यक्ष का पूरा बयान जानने के लिए यहां क्लिक करें- भाजपा के राज में यूपी में बच्चियां तक नहीं है सलामत: अखिलेश