खुद को सत्‍ताधारी दल का नेता बताने वाले अशोक पाण्‍डेय से भाजपा ने किया किनारा

अशोक पाण्‍डेय

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। गुरुवार को गोमतीनगर के विराम खण्‍ड पांच में एकाएक ढही अवैध इमारत का खुद को मालिक व सत्‍ताधारी दल का नेता बताने वाले अशोक पाण्‍डेय से शुक्रवार को भाजपा ने सीधे तौर पर किनारा कर लिया है। भाजपा ने आज कहा है कि वो ऐसे किसी नेता को नहीं जानती है। साथ ही अपनी छवि को बचाते हुए बीजेपी ने कहा है कि गलत काम करने वाला चाहे कोई भी हो, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी, कानून सबके लिए बराबर है।

संबंधित खबर- गोमतीनगर में एकाएक ढह गयी BJP नेता की अवैध बिल्डिंग, ध्‍वस्‍तीकरण आदेश ढाई साल से दबाए बैठे थे LDA के इंजीनियर

नाले पर बना दिया पार्क, महिलाओं का बरामदे में खड़ा होना दुश्‍वार

वहीं आज अशोक पाण्‍डेय के घर के सामने बने नाले पर स्थित अवैध पार्क पर भी विराम खण्‍ड के लोगों ने आपत्ति जताई। पड़ोसी डॉ. सोमेंद्र रस्‍तोगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के नेता होने का रौब जमाते हुए अशोक पाण्‍डेय ने न सिर्फ अपने, बल्कि उनके घर के सामने के कुछ हिस्‍से के नाले को ढक्कर पार्क बना दिया, लेकिन लबे सड़क इस तरह का अतिक्रमण होने के बाद भी अधिकारी आंख बंद किए रहे। कुछ महीना पहले नाले पर बने इस पार्क में हमेशा बाहरी लोगों का जमावड़ा लगा रहता है, जिसके चलते उनकी घर की महिलाएं अपने ही मकान के बरामदे में खड़ी नहीं हो पाती।

संबंधित खबर- गोमतीनगर: 15 मिनट पहले गिरती अवैध बिल्डिंग, तो जाती कईयों की जान


नाले पर कब्‍जा कर पार्क बनाना सहीं नहीं है। कार्यालय खुलने पर मौके पर टीम भेजकर जांच कराने के बाद कार्रवाई की जाएगी।  इन्‍द्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्‍त लखनऊ


भाजपा ऐसे किसी अशोक पाण्‍डेय को नहीं जानती, हमारी पार्टी से उनका कोई मतलब नहीं है। इसके अलावा कानून सबके लिए एक समान है, जो भी गलत काम करेगा उसके खिलाफ हमारी सरकार में कार्रवाई होगी। डॉ. चन्‍द्रमोहन, प्रदेश प्रवक्‍ता बीजेपी

संबंधित खबर- दूसरे दिन भी मलबा हटा न गिरी पूरी इमारत, मजदूरों के दबे होने का अब भी अंदेशा, FIR दर्ज