नीतीश कुमार का खुलासा, बिहार में JDU NDA के साथ, अन्‍य राज्‍यों में अकेले लड़ेगी चुनाव

जनता दल यूनाइटेड

आरयू वेब टीम। बिहार के सीएम व जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) प्रमुख नीतीश कुमार ने रविवार को पटना में बड़ा खुलासा किया है। आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा है कि साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा होगी। साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा है कि लेकिन बिहार के बाहर जेडीयू एनडीए का हिस्सा नहीं होगी। जेडीयू जम्मू-कश्मीर, झारखंड, हरियाणा और दिल्ली में अकेले चुनावी मैदान में उतरेगी।

यह भी पढ़ें- बिहार में नीतीश की कैबिनेट विस्‍तार: आठ मंत्रियों ने ली शपथ, बीजेपी-LJP को नहीं मिली जगह

नीतीश कुमार ने कहा कि मन में किसी प्रकार का भ्रम न रखें, हम लोग एनडीए में हैं, एनडीए में ही रहेंगे। बिहार में 2020 का चुनाव साथ लड़ेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि जेडीयू बिहार में भले बीजेपी के साथ चुनाव लड़ेगी, लेकिन राज्य के बाहर जनता दल यूनाइटेड अकेले ही चुनाव मैदान में उतरेगी।

यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, मंत्रिपरिषद में अमित शाह समेत ये 57 मंत्री शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान से मंत्री पद को लेकर कहा जाता रहा था कि जेडीयू भाजपा से नाराज है। हालांकि, इन तमाम बातों को जेडीयू प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को खारिज कर दिया है।

आरजेडी और आरएलएसपी ने नीतीश पर कसा था तंज

कुछ दिनों पूर्व राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी भी पाला बदल सकते हैं और इसमें किसी को कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी बीजेपी को नसीहत दी थी। उन्होंने कहा था मैं बीजेपी को बताना चाहता हूं कि नीतीश कुमार जनता के जनादेश को अनादर करने के लिए जाने जाते हैं। जनता और गठबंधन सहयोगियों को धोखा देना उनकी पुरानी आदत है। इस वजह से बीजेपी को धोखा नंबर-2 के लिए अब तैयार रहना चाहिए। उनके बारे में यह भी कहना गलत नहीं कि ऐसा कोई सगा नहीं जिनको नीतीश जी ने ठगा नहीं।

यह भी पढ़ें- RLSP के तीनों विधायक JDU में शामिल, उपेंद्र कुशवाहा को फिर लगा बड़ा झटका