वायुसेना का लड़ाकू विमान बंगलूरू में क्रैश, दो पायलट की मौत

लड़ाकू विमान
क्रैश के बाद फाइटर एयरक्राफ्ट से उठता हुआ धुंआ।

आरयू वेब टीम। 

भारतीय वायुसेना का मिराज 2000 ट्रेनर फाइटर एयरक्राफ्ट शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में दोनों पायलट की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह फाइटर एयरक्राफ्ट बंगलूरू में हिंदूस्तान एयरोन्यूटिक लिमिटेड (एचएएल) एयरपोर्ट पर यह हादसे का शिकार हुआ।

यह भी पढ़ें- वायुसेना का मिग-27 लड़ाकू विमान जोधपुर में क्रैश, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश

घटना की पुष्टि करते हुए एचएएल ने एक बयान में कहा कि हादसा शुक्रवार सुबह 10.30 बजे एक संक्षिप्त यात्रा के दौरान हुआ। दुर्घटना के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है, जिसका पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय विमान में मौजूद दोनों पायलट ट्रेनी थे, जिनके नाम- स्क्वाड्रन लीडर नेगी और स्क्वाड्रन लीडर अबरोल है। हादसे के समय एक पायलट की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल दूसरे पायलट ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें- सुखोई MKI-30 विमान नासिक में हुआ क्रैश, बचे दोनों पायलेट

बताया जा रहा है कि एयरक्राफ्ट  में दो ही पायलट सवार थे। हादसे के वक्‍त दोनों पायलट पैराशूट की मदद से विमान से कूद गए थे, इसमें एक की विमान के मलबे पर गिरने से मौत हो गई। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार विमान में धमाका होने के बाद आग की लपटें उठने लगीं और घटनास्थल पर धुआं छा गया, जिससे यात्री और इसके आसपास रहने वाले लोग हैरान रह गए।

घटना की जानकारी लगते ही अग्निशामकों और हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, यह घटना बेंगलुरु में पुराने एयरपोर्ट रोड पर यमलूर के पास हुई।

यह भी पढ़ें- लैंडिंग के दौरान काठमांडू एयरपोर्ट पर विमान क्रैश, 50 की मौत