#VintageCarRally: लखनऊ की सड़कों पर निकली विंटेज कारों की रैली तो देखते रह गए लोग, देखें खास तस्‍वीरें

पुरानी आकर्षक कारें

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ में रविवार को विंटेज कार रैली का आयोजन किया गया। रैली में एक से बढ़कर एक उम्रदराज कारें गोमतीनगर के फन मॉल के सामने स्थित पर्यटन भवन से निकलीं तो हर कोई इन्‍हें बस देखते ही रख गया।

पुरानी आकर्षक कारें

आज पर्यटन विभाग और इंडियन ऑयल की ओर से आयोजित रैली की पुरानी लेकिन बेहद आकर्षक कारों का कारवां जहां से भी गुजरा राहगीर व आसपास मौजूद लोग कारों के साथ सेल्‍फी लेने की जुगत में लग गए। पॉलिटेक्निक, मुंशी पुलिया व कई अन्‍य चौराहे पर तो लोग इन्हें देखने के लिये रुक गये।

पुरानी आकर्षक कारें

सफेद रंग की उम्रदराज मर्सडीज अपना जलवा बिखेर रही थी, तो पीले रंग की फोर्ड ए, सिल्वर कलर की जैगवार के स्‍टाइल व मॉडल को लोग निहार रहे थे। किसी कार की छत खुली थी तो किसी के आगे का शीशा पोर्टेबल था।

यह भी पढ़ें- नवाबों के शहर में दौड़ी विंटेज कारें व बाइक तो देखते रह गए लोग, आप भी देखें आकर्षक तस्‍वीरें

पुरानी आकर्षक कारें

वहीं रैली में मौजूद हंटिंग कार भी देखने लायक थी, जबकि जीप कंपनी का ट्रक और शेवरले का आकर्षण भी किसी से कम नहीं था।

पर्यावरण और धरोहरों को बचाने का संदेश देने वाली यह कार रैली लखनऊ से सीतापुर तक गई। सुबह करीब दो दर्जन वाहन गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन परिसर में इकट्ठा हुए थे। जिसके बाद प्रमुख सचिव पर्यटन जितेंद्र कुमार ने कार रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।

पुरानी आकर्षक कारें

आज रैली इंदिरानगर, रिंग रोड, ब्रज की रसोई, अटरिया, सिद्धौली, कमलापुर से होते ही 90 किमी की दूरी तय करके सीतापुर पहुंचेगी और फिर इतनी ही दूरी तय करते वापस लखनऊ लौटेगी।

पुरानी आकर्षक कारें

यह भी पढ़ें- तहजीब के शहर में लेस्बियन, गे और किन्‍नरों ने निकाली गौरव यात्रा, खुलेआम किया लिपलॉक, देखें वीडियो