IRCTC ने लांच किया लखनऊ से थाईलैंड का हवाई टूर पैकेज

लखनऊ से थाईलैंड टूर

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आईआरसीटीसी ने थाईलैंड का टूर पैकेज लांच किया है। पांच दिसंबर से दस दिसंबर (पांच रात और छह दिन) का ये पैकेज है। इस पैकेज में पटाया में अलकजार शो , कोरल आइलैंड एवं नोंग नूच ट्रॉपिकल गार्डन, बैंकॉक में जेम्स गैलरी, बैंकॉक का हाफ डे सिटी टूर, चाओ फ्राया क्रूज, सफारी वर्ल्ड तथा मरीन पार्क का भ्रमण आईआरसीटीसी की तरफ से कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें- रेलवे का ऐलान, ट्रेन में यात्रा करने के लिए महिलाओं को हर हाल में मिलेगी कंफर्म सीट

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर पैकेज के यात्रियों के लिए लखनऊ से फ्लाइट के जरिए बैंकॉक (थाइलैंड) वाया कोलकाता एवं वापसी की यात्रा बैंकॉक (थाइलैंड) से लखनऊ वाया बेंगलुरु की गई है। इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, वीजा फीस, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने के लिए भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट, लंच एवं डिनर) आईआरसीटीसी की तरफ से की जाएगी।

वहीं दो/ तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 62,900 रुपये प्रति व्यक्ति और एक व्यक्ति के लिए पैकेज मूल्य 73,700 रुपये होगा। इस पैकेज की बुकिंग ‘पहले आओ पहले पाओ’ आधार पर की जाएगी।

प्रवेश की तारीख से छह महीने के लिए वैध पासपोर्ट

छह महीने का बैंक स्टेटमेंट (मूल होना चाहिए या बैंक से प्रमाणित होना चाहिए) समकक्ष न्यूनतम वर्तमान शेष राशि के साथ प्रति व्यक्ति 700 अमेरिकी डॉलर या प्रति परिवार 1400 अमेरिकी डॉलर। इसके अलावा आवेदक की दो फोटो (तीन महीने से अधिक पुरानी नहीं) आकार- 3.5Û4.5 सेमी, सफेद पृष्ठभूमि और मैट फिनिश, बैक साइड पर आवेदक के हस्ताक्षर के साथ होनी चाहिए।

टूर पैकेज       दिनांक          पैकेज का मूल्य

लखनऊ से केरल -15 से 21-10-2022-  47200

लखनऊ से गोवा- 05 से 08-11-20222-   6880

लखनऊ से अंडमान- 04 से 09-11-2022-  57960

लखनऊ से राजस्थान- 12 से 19-11-2022-  45600

उन्होंने बताया कि इसके अलावा लखनऊ से सिंगापुर और मलेशिया के टूर की घोषणा जल्द की जाएगी। लखनऊ से निम्न हवाई यात्रा पैकेजों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक में कुछ सीट बची हैं।

यह भी पढ्रें- अब नवरात्रि में ट्रेन का सफर करने वालों एक कॉल पर मिलेगा सात्विक भोजन