आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। नवाबों के शहर में रविवार को लखनऊ महोत्सव के तहत विंटेज कार व बाइक रैली निकाली गयी। हजरतगंज से डीएम कौशल राज शर्मा ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया तो हर कोई देखता रह गया।
22 विंटेज कार और 18 विंटेज बाइक वाली ये रैली हजरतगंज से शुरू होकर वूमेन पावर लाइन, समतामूलक चौराहा और लोहिया चौराहा होते हुए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचकर समाप्त हुई। वहीं आजादी के पहले की रंग-बिरंगी कारें और बाइके सड़क पर दौड़ती देख राह चलने वाले भी उन्हें रूककर देखने से अपने आपको नहीं रोक सके।
दूसरी ओर विंटेज कार व बाइक चलाने वालों में भी अलग ही रोमांच और उत्साह नजर आया। जिसमें महिलाएं और युवतियां भी पीछे नहीं थी। वहीं हर कोई इन कार और बाइकों पर हाथ आजमाना चाहता था। इस चाहत से जिलाधिकारी लखनऊ भी खुद को नहीं बचा सके। उन्होंने भी एक विंटेज कार को ड्राइव कर रोमांच का अनुभव किया।
रैली में शामिल अधिकतर वाहन 80 से सौ साल पुराने थे। इसके बाद भी इन्हें सड़कों पर इतराता देख लोगों में इन विंटेज कार व बाइक के साथ सेल्फी लेने की भी होड़ लगी रही।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में गाड़ी से उतरकर जैकी श्रॉफ ने क्लियर कराया ट्रैफिक, वीडियो वॉयरल