आरयू संवाददाता,
बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में शुक्रवार की सुबह वायुसेना का एक विमान क्रैश हो गया। घटना के समय विमान से एयरफोर्स डे की रिहर्सल की तैयारियों में जुटा हुआ था।
यह भी पढ़ें- आर्मी-डे की रिहर्सल के दौरान हेलीकॉप्टर की रस्सी लेकर गिरे तीन जवान
बताया जा रहा है कि विमान ने हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी थी जिसके थोड़ी देर बाद ही वह गन्ने के एक खेत में क्रैश हो गया। विमान में महिला पायलट समेत दो पायलट सवार थे। हालांकि समय रहते दोनों पायलटों ने पैराशूट से कूदकर अपनी जान बचाई। फिलहाल दोनों पायलट सुरक्षित हैं। मामले को लेकर वायुसेना ने जांच के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: एयरफोर्स का मिग-21 विमान कांगड़ा में क्रैश, पायलट की मौत
कहा जा रहा है कि आज एयरफोर्स का टू-सीटर माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट हिंडन एयरबेस से उड़ान पर था। सुबह करीब पौने दस बजे बड़ौत तहसील के रंछाड़ गांव के ऊपर से गुजर रहा था, लेकिन अचानक क्रैश होकर नीचे की और आने लगा। विमान को नीचे आता देख खेतों में काम कर रहे किसानों में खलबली मच गई और वे जान बचाने को इधर-उधर दौड़े। इस बीच पायलटों ने भी सूझबूझ दिखाते हुए पैराशूट के साथ विमान से छलांग लगा दी।
यह भी पढ़ें- वायुसेना का मिग-27 लड़ाकू विमान जोधपुर में क्रैश, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश