केरल में रनवे पर फिसला विमान, दो हिस्‍सों में बंटा, पायलट समेत 17 की मौत, 123 घायल

केरल विमान हादसा
दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग।

आरयू वेब टीम। केरल में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। कोझीकोड के कारीपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान उतरते वक्त फिसल गया और फिसलने के बाद विमान एयरपोर्ट से सटी घाटी में चला गया। हादसे में विमान दो हिस्सों में बंट गया। घटना में विमान के दो पायलट समेत 17 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 123 घायल हैं। जिनमें 15 की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

डीजीसीए के मुताबिक एअर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कालीकट आ रहा था। विमान में 190 से ज्यादा लोग सवार थे। लेकिन, भारी बारिश के कारण विमान रनवे पर उतरने के बाद फिसल गया और घाटी में गिर गया। इसके बाद विमान के दो टुकड़े हो गए। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एडिशनल डीजी (मीडिया) राजीव जैन ने कहा कि इस विमान में 174 यात्री, दस बच्चे, दो पायलट और पांच केबिन क्रू सवार थे।

वहीं राज्य स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने हादसे के ठीक बाद मीडिया को बताया कि, “कोझीकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हुई है। घायलों को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज और अन्य नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया। भर्ती होने वालों को गंभीर चोटें लगी हैं।” हालांकि बाद में मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 17 हो गयी थी।

डीजीसीए से मिली जानकारी के अनुसार विमान ने रनवे संख्या 10 पर लैंडिंग की थी। जिसके बाद विमान फिसल गया और खाई में गिर गया। खाई में गिरने के बाद विमान के दो टुकड़े हो गए। डीजीसीए ने बताया कि लैंडिंग के समय भारी बारिश हो रही थी और दृश्यता 2000 मीटर थी। यह विमान वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से भारत आ रहा था।

यह भी पढ़ें- ईरानः तेहरान एयरपोर्ट के पास यूक्रेन का विमान क्रैश, 176 लोगों की मौत

सीआईएसएफ के महानिदेशक राजेश रंजन ने मीडिया को बताया कि हमारे कर्मी बचाव कार्य में सहायता कार्य में युद्ध स्‍तर पर जुटे हुए हैं। हमारे पास अभी तक हताहतों की संख्या नहीं है, लेकिन हमारे कर्मी विमान में सवार यात्रियों को निकालने में मदद कर रहे हैं। वहीं हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर (0565463903, 0543090572, 0543090572, 0543090575) भी जारी किए गए हैं।

दुर्घटना के बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा है कि बचाव एवं राहत कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के दल घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस और अन्य बलों को तत्काल कार्रवाई को कहा गया है। अधिकारियों को बचाव और चिकित्सकीय मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। मंत्री एसी मोइदीन बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं।