देश बनाने का वादा करने वाली भाजपा, भारत के संस्थानों को खोखला कर बेच रही: प्रियंका

हाथरस में हैवानियत

आरयू वेब टीम। एयर इंडिया और बीपीसीएल को बेचने से जुड़े वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यह सरकार बेहतरीन सरकारी उपक्रमों को खोखला कर उन्हें बेचने का काम कर रही है।

प्रियंका ने आज अपने आधिकारिक ट्वीट अकाउंट के माध्यम से एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट कर कहा कि ‘‘जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, वो भारत देश है मेरा। हमारे संस्थान हमारी शान हैं। ये ही हमारी ‘सोने की चिड़िया’ हैं।’’ प्रियंका ने अपने ट्विट में आगे कहा कि भाजपा ने वादा तो देश बनाने का किया था, लेकिन काम भारत के बेहतरीन संस्थानों को खोखला कर उन्हें बेचने का कर रही है। यह दुखद है।

यह भी पढ़ें- प्रियंका का योगी सरकार पर हमला, PF-वेतन व LDA घोटालों की बड़ी मछलियों पर नहीं हो रही कार्रवाई, पूछा घोटालेबाजों को कौन बचा रहा

बताते चलें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि सरकार मार्च 2020 तक देश की सरकारी एयरलाइन एअर इंडिया और तेल विपणन कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड को बेचने की प्रक्रिया पूरी कर लेगी। सरकार को इन दो कंपनियों को बेचने से सरकारी खजाने में इस वित्त वर्ष एक लाख करोड़ रुपये आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- WhatsApp जासूसी को प्रियंका ने बताया बड़ा स्कैंडल, कहा राष्ट्रीय सुरक्षा पर पड़ेगा गंभीर प्रभाव

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में सोमवार को आर्थिक मंदी को लेकर हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार जरूरी धीमी हुई है, लेकिन मंदी नहीं है। भारत अभी भी जी-20 में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।

यह भी पढ़ें- प्रियंका का हमला, BJP का अपना कोई स्‍वतंत्रता सेनानी महापुरुष नहीं, इसलिए सरदार पटेल को रहे हैं अपना