आरयू वेब टीम। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें याद कर भाजपा पर हमला बोला है। प्रियंका ने गुरुवार को कहा कि आज सत्तारूढ़ पार्टी को सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते देख बहुत खुशी होती है। साथ ही प्रियंका ने यह दावा भी किया कि भाजपा का अपना कोई स्वतंत्रता सेनानी महापुरुष नहीं है।
प्रियंका गांधी ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि ‘सरदार पटेल कांग्रेस के निष्ठावान नेता थे, जो कांग्रेस की विचारधारा के प्रति समर्पित थे। वह जवाहर लाल नेहरू के करीबी साथी थे और आरएसएस के सख्त खिलाफ थे। आज भाजपा द्वारा उन्हें अपनाने की कोशिशें करते हुए और उन्हें श्रद्धांजलि देते देख के बहुत खुशी होती है।
यह भी पढ़ें- अपराधियों पर मेहरबान यूपी पुलिस नागरिकों को परेशान करने में है माहिर: प्रियंका
क्योंकि भाजपा के इस ऐक्शन से दो चीजें स्पष्ट होती हैं। पहला, उनका अपना कोई स्वतंत्रता सेनानी महापुरुष नहीं है। तकरीबन सभी कांग्रेस से जुड़े थे। दूसरा सरदार पटेल जैसे महापुरुष को एक न एक दिन उनके शत्रुओं को भी नमन करना पड़ता है।’
यह भी पढ़ें- बोलीं प्रियंका, किसानों के पेट पर लात मारकर अपने मित्रों की जेब भर रही बीजेपी सरकार
बता दें, जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने का फैसला देश के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल को समर्पित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि देश ने उस अनुच्छेद 370 को खत्म करने का फैसला किया जिसने जम्मू कश्मीर को सिर्फ अलगाववाद और आतंकवाद दिया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर कहा ‘मैं अनुच्छेद 370 को रद्द करने का फैसला सरदार पटेल को समर्पित करता हूं।