कांग्रेस से निष्‍कासित किए जाने के बाद भाजपा में जा सकते हैं कुलदीप बिश्‍नोई, अमित शाह व नड्डा से की मुलाकात

कुलदीप बिश्‍नोई

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राज्‍यसभा चुनाव में कांग्रेस को दांव देकर अपनी ही पार्टी के उम्‍मीदवार आजय माकन को हरवाने में अहम भूमिका निभाने वाले कुलदीप बिश्‍नोई के भाजपा में शामिल होने की प्रबल संभावना आज बन गयी है। कांग्रेस के सभी पदों से पिछले दिनों निष्‍कासित किए जाने के बाद आदमपुर (हरियाणा) से विधायक कुलदीप बिश्‍नोई ने आज दिल्‍ली पहुंचकर गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात करते हुए इसके साफ संकेत दिए हैं।

कुलदीप ने आज भाजपा की कद्दावर हस्तियों से मुलाकात के बाद उनकी जमकर खुले मंच से तारीफ भी की है। उन्होंने नेताओं के साथ अपनी फोटो भी सोशल मीडिया पर ट्विट की है।

कुलदीप ट्विट करते हुए कहा कि अमित शाह जी से मिलना एक वास्तविक सम्मान और खुशी की बात थी। एक सच्चे राजनेता, मैंने उनके साथ बातचीत में उनकी आभा और करिश्मा को महसूस किया। भारत के लिए उनका दृष्टिकोण विस्मयकारी है।

साथ ही जेपी नड्डा से मुलाकात को बेहद गौरव वाला क्षण करार देते हुए एक अन्य ट्वीट में कुलदीप ने कहा, ”मैं जे पी नड्डा जी से मिलकर अत्यंत गौरवान्वित हुआ। उनका सहज और विनम्र स्वभाव उन्हें औरों से मीलों अलग दिखाता है। उनकी सक्षम अध्यक्षता में भाजपा ने अभूतपूर्व ऊंचाइयों को देखा है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करता हूं।”

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपित रियाज अटारी को बताया भाजपा कार्यकर्ता, मांगा जवाब

बताते चलें कि हरियाणा में मुख्‍य विपक्षी दल की भूमिका निभाने वाली कांग्रेस को 90 सदस्यीय विधानसभा में विधायकों की संख्या के आधार पर एक राज्यसभा सीट मिलने का अनुमान था। हालांकि, पिछले महीने कुलदीप बिश्‍नोई द्वारा की गई क्रॉस वोटिंग के बाद कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन अपनी सीट बचा पाने में विफल रहे, जबकि एक विधायक का वोट अवैध घोषित कर दिया गया था। यही मात्र दो वोट आजय माकन की हार का कारण बनें। जिसके बाद कांग्रेस ने दांव देने वाले कुलदीप को सभी पदों से निष्‍कासित कर दिया था।

यह भी पढ़ें- क्रॉस वोटिंग करने वाले कुलदीप बिश्‍नोई के खिलाफ कांग्रेस का एक्शन, सभी पदों से किया निष्‍कासित