आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक सामने आ रहें घोटालों को लेकर रविवार को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने पूछा है कि घोटालेबाजों को कौन बचा रहा है। साथ ही कांग्रेस महासचिव ने हाल ही सामने आए एलडीए समेत यूपीपीसीएल पीएफ (भविष्य निधि) व होमगार्ड वेतन घोटालों का जिक्र करते हुए दावा किया है कि इन सारे घोटालों में बड़ी मछलियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है।
संबंधित खबर- उप मुख्यमंत्री की CM योगी से मांग, जनता व जनप्रतिनिधी कर रहें अनुरोध LDA की इन अनियमितताओं की कराएं उच्च स्तरीय जांच
आज प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया के जरिए ट्विट करते हुए योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाएं हैं। सरकार की किरकिरी कराने वाली मंत्री स्वाति सिंह द्वारा अंसल को लेकर सीओ कैंट के साथ हुई बातचीत का जिक्र करते हुए प्रियंका ने पूछा है कि यूपी में भाजपा सरकार की मंत्री बोलती हैं कि ऊपर से आदेश है, घोटालेबाज पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। ये ऊपर कौन है, जो चाहता कि घोटालेबाजों पर कार्रवाई न हो।
संबंधित खबर- #UPPCLScam: पूर्व MD एपी मिश्रा की तीन दिन की पुलिस रिमांड मंजूर, जेल में गुजरेगी आज की रात
वहीं तमाम घोटालों के सामने आने के बाद समुचित कार्रवाई नहीं किए जाने की बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि डीएचएफएल-पीएफ घोटाला, सिडको पीएफ, होमगार्ड वेतन घोटाला व एलडीए घोटाला। इन सारे घोटालों में बड़ी मछलियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है।
संबंधित खबर- LDA के बाद स्वाति सिंह ने कराई योगी सरकार की किरकिरी, कांग्रेस ने उठाई बर्खास्तगी की मांग, सपा ने बताया शर्मनाक
बताते चलें कि पीएफ घोटालों व होमगार्ड वेतन घोटालों को लेकर सरकार ने कई अफसरों को निलंबित करने के साथ जेल तक भिजवाया है। हालांकि हाल ही में खुद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या द्वारा लखनऊ विकास प्राधिकरण में हुए घोटालों की बात कहते सीएम को सात बिंदुओं पर पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच व कार्रवाई की मांग की है। ये पत्र शासन व कमिश्नर के माध्यम से एलडीए उपाध्यक्ष को करीब दस दिनों पहले भेजा गया है। फिलहाल एलडीए की ओर से जवाब मिलने के बाद योगी सरकार कोई बड़ा कदम उठा सकती है।
संबंधित खबर- सीओ को धमकी देने के मामले में सख्त हुए सीएम योगी, स्वाति सिंह को तलब कर लगाई फटकार
एलडीए पर लगे घोटालों के आरोपों का मामला इसलिए भी गंभीर हो गया है, क्योंकि आवास विभाग के आधीन एलडीए सीधे भ्रष्टाचार के प्रति सख्त नजरिया रखने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विभाग है।