14 अक्टूबर तक एयर इंडिया की तेल अवीव के लिए सभी फ्लाइट्स कैंसिल

तेल अवीव
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। इजरायल पर हमास के हमले में अब तक 300 से अधिक लोगों की मौत की खबर आ चुकी है। इजरायल पर मौत का तांडव जारी है। इस बीच एयर इंडिया ने 14 अक्टूबर तक तेल अवीव के लिए सभी फ्लाइट्स कैंसिल करने का फैसला लिया है।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि उसने तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी उड़ानें 14 अक्टूबर तक रद्द कर दी हैं। इजराइल पर शनिवार को हमास ने हमला किया था और तब से दोनों पक्ष लड़ाई में लगे हुए हैं, जिसमें कई लोग मारे गए हैं।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने आगे कहा कि हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के लिए तेल अवीव, इजराइल से एयर इंडिया की उड़ानें 14 अक्टूबर तक निलंबित रहेंगी। इस अवधि के दौरान किसी भी उड़ान में बुकिंग की पुष्टि करने वाले यात्रियों को एयर इंडिया हर संभव सहायता देगी।

इजराइल ने भारतीयों के लिए जारी की एडवाइजरी

हमास लड़ाकों की घुसपैठ और गाजा से मिसाइल हमलों के बाद इजराइल ने पहले ही देश में युद्ध की स्थिति घोषित कर दी है। हमास द्वारा गाजा पट्टी से इजराइल पर रॉकेट हमलों के बाद, इजराइल में भारतीय दूतावास ने शनिवार को अपने नागरिकों के लिए एक सलाह जारी की, जिसमें उनसे सतर्क रहने और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया गया।

यह भी पढ़ें- जंग के बीच हमास के समर्थन में उतरा हिजबुल्लाह, इजराइल पर दागे दर्जनों रॉकेट

एडवाइजरी में कहा गया है कि इजराइल में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, इजराइल में सभी भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों की सलाह के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया जाता है। कृपया सावधानी बरतें, अनावश्यक आवाजाही से बचें और सुरक्षा आश्रयों के करीब रहें।

रिपोर्ट के मुताबिक देश के स्वास्थ्य मंत्रालय का हवाला देते हुए बताया कि अब तक इजरायली पक्ष में 300 से अधिक लोग मारे गए हैं, हमास के आतंकवादी हमलों में घायल पीड़ितों की संख्या 1,864 तक पहुंच गई है। इजरायली सुरक्षा अधिकारी अभी भी हमास आतंकवादियों की तलाश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- हमास का इजराइल पर बड़ा हमला, दागे पांच हजार रॉकेट, सैनिकोंं को बनाया बंधक, छिड़ी जंग