इजराइल की बमबारी में फिर हुई गाजा में बच्चों-महिलाओं समेत 120 फिलिस्तीनियों की मौत

इजराइल का हमला

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। इजराइल और हमास में जंग जारी है। इस बीच इजराइल द्वारा गाजा के रिहायशी इलाके में की जा रही बमबारी भी जारी है। बमबारी से गाजा में चारों तरफ कोहराम मचा है। अब ताजा बमबारी में 120 फिलिस्तीनियों की जान चली गई है। इनमें बड़ी संख्‍या में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।

फिलिस्तीन की न्यूज एजेंसी ‘वफा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल के लड़ाकू विमानों ने रफा शहर में एक इमारत को तबाह कर दिया, जिसमें दर्जनों घायल हो गए। इजराइली लड़ाकू विमानों ने रफा के ताल अल-सुल्तान इलाके में एक घर पर बमबारी की, जिसमें कई नागरिक मारे गए और घायल हो गए। गाजा पट्टी के उत्तर में बेत लाहिया शहर में की गई बमबारी में कई नागरिकों की जान चली गई और कई घायल हो गए। घायलों को शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गाजा में इजराइल की बमबारी से चारों तरफ तबाही का मंजर है। इजराइल के लड़ाकू विमान ने उत्तरी गाजा पट्टी के अल-फालुगा क्षेत्र में एक घर पर बमबारी की, जिसमें कई फिलिस्तीनी मारे गए और कई घायल हो गए। इसके अलावा गाजा पट्टी के दक्षिण में खान यूनिस शहर में हुए हमलों में कई लोग हताहत हो गए, जिन्हें शहर के नासिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- गाजा पर कहर बरसाने के साथ ही अब इजराइल ने अपने नागरिकों से कहा, जल्दी छोड़ें मिस्र-जॉर्डन

रिपोर्ट मुताबिक, गाजा पट्टी के मध्य में ब्यूरिज शरणार्थी शिविर को भी निशाना बनाया गया, जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत कई नागरिक मारे गए और कई घायल हो गए। संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी के मुताबिक, गाजा पर इजराइली बमबारी में उसके छह अन्य कर्मचारी मारे गए। इसेक बाद उनके कर्मचारियों की मौत की संख्या बढ़कर 35 हो गई है।

सात अक्टूबर से गाजा में इजराइली हमलों में मारे गए 5,087 लोगों में दो हजार से ज्यादा अधिक बच्चे शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि रविवार और सोमवार के बीच इजराइली हमलों में 436 फिलिस्तीनी मारे गए। इनमें 182 बच्चे भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- इजराइल की बमबारी से गाजा में 24 घंटे में 20 बच्चों समेत 256 की मौत, 1,788 घायल