यात्रियों की नाक और कान से खून

आरयू वेब टीम। 

मुंबई से जयपुर जा रहे जेट एयरवेज के विमान में लापरवाही के चलते गुरूवार को एक बड़ी घटना हो गयी। 166 यात्रियों को लेकर जयपुर जा रही फ्लाइट में यात्रियों की नाक और कान से खून निकलने से हड़कंप मच गया है।जिसके बाद विमान की वापस मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

इस घटना से लोगों में खासा रोष है। 30 पैसेंजर्स के कान और नाक से खून निकलने और सिरदर्द की शिकायत पर सभी का इलाज मुंबई के एयरपोर्ट पर किया जा रहा है। वहीं घटना के बारे में डिप्टी डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ललित गुप्ता ने मीडिया के सामने दावा किया कि क्रू मेंबर केबिन के प्रेशर को बनाए रखने वाले बटन को दबाना भूल गए थे। जिसकी वजह से खून निकलने और सर दर्द की शिकायतें आई है।

यह भी पढ़ें- जेट एयरवेज की फ्लाइट के टॉयलेट मे मिला खत, हाईजैक कर PAK ले जाने की धमकी

साथ ही नागर विमान महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक अधिकारी ने कहा है कि उड़ान भरते समय चालक दल के सदस्य ‘ब्लीड स्वीच सेलेक्ट करना भूल गये, जिसकी वजह से केबिन प्रेशर सामान्य नहीं रखा जा सका। इस वजह से ऑक्सीजन मॉस्क नीचे आ गये।

विमान में सफर करने वाले दर्शक हाठी ने मीडिया को बताया कि जैसे ही विमान ने उड़ान भरी एसी ने काम करना बंद कर दिया। उसके बाद एयर प्रेशर सिस्टम भी बंद हो गया और ऑक्सीजन मास्क बाहर आ गया। जिससे यात्रियों को सांस लेने में दिक्‍कत होने लगी। हम लोगों में से कुछ ने नाक में खून बहने और सिरदर्द की शिकायत की। जिसके बाद हम लोग करीब एक घंटे बाद वापस मुंबई आ गए हमें कहा गया कि किसी दूसरे विमान में शिफ्ट किया जाएगा। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।

यह भी पढ़ें- मार्क जकरबर्ग की बहन से फ्लाइट में यौन शोषण, एयरलाइंस ने शुरू की जांच

डीजीसीए ने इस पूरे मामले पर कार्रवाई करने की बात कही है। डीजीसीए के अनुसार क्रू को सूचीबद्ध ड्यूटी से हटा दिया गया है और एयरक्राफिट एक्सीडेंटल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 166 में से 30 पैसेंजर्स ने कान और नाक से खून निकलने और सिरदर्द की शिकायत की है। उन सभी का इलाज मुंबई के एयरपोर्ट पर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- शिवसेना सांसद ने एयर इंडिया कर्मी को चप्‍पल से पीटा, मुकदमा दर्ज