तमिलनाडु: 136 यात्रियों को लेकर दुबई जा रहा एयर इंडिया का विमान दीवार से टकराया, दहल गए पैसेंजर

एयर इंडिया

आरयू वेब टीम। 

तमिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बीती रात करीब डेढ़ बजे दुबई के लिए उड़ान भरते समय एयर इंडिया के विमान का निचला हिस्‍सा एयरपोर्ट की चाहरदीवारी से टकरा गया। जिससे एटसी कमपाउंड की बाउंड्री वॉल क्षतिग्रस्‍त हो गयी। वहीं विमान में सवार यात्री सहम गए, हालांकि विमान में बैठे सभी 136 यात्री सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें- जेट एयरवेज की फ्लाइट के टॉयलेट मे मिला खत, हाईजैक कर PAK ले जाने की धमकी

यात्रियों को दहलाने वाली इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में विमान का रूट बदलकर इसे मुंबई में लैंड करवाया गया, जिससे कि विमान की जांच की जा सके। जानकारी के मुताबिक इस टक्कर के साथ विमान के निचले हिस्से को नुकसान पहुंचा है। विमान के मुंबई में उतरने के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने घटना की और हालात की समीक्षा की।

यह भी पढ़ें- बटन दबाना भूले क्रू मेंबर, फ्लाइट में यात्रियों के नाक व कान से निकलने लगा हवा में खून, हड़कंप

दूसरी ओर घटना के समय विमान में मौजूद पायलट और को पायलट को ड्यूटी से हटा दिया गया है और आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मीडिया को बताया कि हादसे के दौरान विमान में मौजूद सभी 136 यात्री सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें- शिवसेना सांसद ने एयर इंडिया कर्मी को चप्‍पल से पीटा, मुकदमा दर्ज

घटना के बाद तमाम अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के अलावा तमिलनाडु के पर्यटन मंत्री वेलामांडी एन एनटराजन भी घटनास्थल पर पहुंचें गए। उन्होंने कहा, ‘दुबई जा रही फ्लाइट का टेक ऑफ व्हील दीवारों से टकरा गया। विमान में सवार लोग सुरक्षित मुंबई पहुंच गए हैं। यहां पर एयरपोर्ट के अधिकारी मामले की समीक्षा कर रहे हैं। एयरपोर्ट को सुचारू रूप से संचालिन करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- एयर इंडिया ने दिल्‍ली पुलिस से पूछा गायकवाड़ पर क्‍यों नहीं हुई कार्रवाई