आरयू ब्यूरो
नई दिल्ली। शिवसेना के एक बिगडै़ल सांसद ने आज प्लेन में भी दादागिरी दिखा दी। उसने एयर इंडिया के क्रू मेंबर को चप्पलों से पीट दिया। इस बात पर अफसोस जताने की जगह सांसद ने शेखी बघारते हुए कहा कि मेरा तो मन कर रहा था कि उसे उपर से नीचे फेंक दूं।
यह भी पढ़े एकाएक हजरतगंज कोतवाली पहुंचे योगी, मचा हड़कंप
सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने प्लेन में सीट को लेकर हुए विवाद पर विमान कर्मचारी को चप्पलों से पीटा है। घटना के बाद बयान देते हुए उन्होंने कहा, हां ‘ मैंने उसे अपनी सैंडल से 25 बार मारा, क्योंकि वह बदतमीजी कर रहा था…’ मामले में गायकवाड़ पर एयर इंडिया ने एफआईआर दर्ज करवाया है।
वहीं उन्हीं की पार्टी शिवसेना ने सांसद से घटना पर जवाब मांगा है। उस्मानाबाद सीट से चुनाव जीतकर पहली बार संसद पहुंचे गायकवाड़ ने इस मामले पर कहा, ‘मैं सांसद हूं, तो क्या गालियां खाऊं…’ पत्रकार के सवाल पर भड़कते हुए उन्होंने यहां तक कहा, ‘मैं शिवसेना का सांसद हूं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का नहीं…’
यह भी पढ़े- जेल में जमीन पर बीती शशिकला की पहली रात, 50 रुपये की मजदूरी पर बनाएंगी मोमबत्ती
इस पूरे मामले पर एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा है कि सांसद ने एयरलाइन स्टाफ के एक सदस्य की सीट को लेकर विवाद करते हुए चप्पल से पीटा है। एयर इंडिया ने टीम का गठन करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़े- अखिलेश ने विकास तो भाजपा-बसपा ने सांप्रदायिकता का लिया सहारा: नरेश उत्तम
मामले पर शिवसेना की प्रवक्ता एम कयाण्डे ने सफाई देते हुए कहा कि गायकवाड़ एक वरिष्ठ नेता है। उनके क्षेत्र में काफी विकास हुआ है। वहां के लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। प्रवक्ता ने कहा कि अब जांच में पता चलेगा कि वहां क्या हुआ था जो उन्होंने ऐसे कदम उठाएं, हालांकि शिवसेना इस प्रकार के किसी भी घटना की निंदा करती है।