भाजपा नेता किरीट सोमैया पर FIR के बाद बोले संजय राउत, देशद्रोही बाप-बेटे को जाना होगा जेल

अंग्रेजों का नौकर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के बीच मचा घमासान जारी है। 57 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप में भाजपा नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया के खिलाफ मुंबई में केस दर्ज किया गया है। अब इसपर शिवसेना के राज्यसभा सासंद और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने तंज कसा है। संजय राउत ने कहा है कि बाप बेटे को अब जेल जाना पड़ेगा। सोमैया महाराष्ट्रद्रोही तो है ही,अब देशद्रोही भी साबित हो गए।

संजय राउत ने ट्वीट किया, ”मार्क माइ वर्ड: आइएनएस विक्रांत के नाम पर करोड़ों रुपये जमाकर देश और जनता को ठगने वाले सोमैया बाप-बेटे को जेल जाना होगा। किरीट सोमैया महाराष्ट्रद्रोही तो है ही,अब देशद्रोही भी साबित हो गए। लोगों को अब चुप नहीं रहना चाहिए। राष्ट्रीय भावना की कालाबाजारी करने वाली भाजपि से जवाब मांगना चाहिए।”

किरीट सेमैया और नील सोमैया के खिलाफ ये केस ट्रॉम्बे पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 420, 406, 34 के खिलाफ पूर्व सैनिक बबन भोसले ने केस दर्ज कराया है। किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया पर संजय राउत ने 57 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था।

राजभवन के पास पैसे की जानकारी नहीं- संजय राउत
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से भूमि सौदों से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर बड़ा आरोप लगाया था और सवाल किया था कि आईएनएस विक्रांत को बचाने के लिए जो पैसे जमा किए थे, वह कहां गए?

यह भी पढ़ें- संजय राउत के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, करोड़ों की संपत्ति कुर्क

संजय राउत ने किरीट सोमैया पर हमला बोलते हुए कहा था कि आईएनएस विक्रांत को बचाने के लिए भाजपा ने मुहिम चलाई थी और लोगों से पैसे जमा किए थे। पैसे राजभवन में जमा होने थे और किरीट सोमैया ने तब राजभवन में पैसे जमा करने की बात की थी, लेकिन जब राजभवन से जानकारी मांगी तो ऐसे किसी पैसे की जानकारी नहीं मिली। किरीट सोमैया ने जमा किए हुए पैसे अपने बिजनेस के लिए इस्तेमाल किए।

राउत ने दावा किया था कि 57 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। उन्होंने इस मामले में जांच की मांग की थी और आरोप लगाया है कि किरीट सोमैया ने जमा किए हुए पैसे अपने बिजनेस के लिए इस्तेमाल किए, जिसके बाद बुधवार देर रात किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच ट्रॉम्बे पुलिस कर रही है।

यह भी पढ़ें- यूपी में भाजपा की बहुमत पर बोले संजय राउत, मायावती-औवेसी को देना पड़ेगा भारत रत्‍न व पद्मविभूषण