UPTET कि फाइनल आंसर की जारी, ऐसे करें चेक

अंतिम आंसर की

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपीटीईटी परीक्षा के लिए आंसर की आज जारी कर दी गई है। जिन अभ्यर्थियों ने 23 जनवरी, 2022 को इस परीक्षा में भाग लिया था, वे नीचे दिए गए डायरेक्ट से यूपीटेट फाइनल आंसर की चेक कर सकते हैं। इससे पहले 23 फरवरी, 2022 को जारी की जाने थी, इसके दो दिन बाद यानी 25 फरवरी को रिजल्ट जारी किया जाना था, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था।

परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी यूपीबीईबी की आधिकारिक वेबसाइट http://updeled.gov.in पर जाकर फाइनल आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं यूपीटेट रिजल्ट कल यानी आठ अप्रैल 2022 को जारी किया जाएगा।

स्टेप 1- सबसे पहले बोर्ड की ऊपर बताई गई आधिकारिक वेबसाइट http://updeled.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- होम पेज पर यूपीटेट 2021 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- यहां नीचे स्क्रॉल करें और यूपीटेट आनसर की लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- अब मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके लॉग इन करें, जिसके बाद यूपीटेट की फाइनल आंसर-की स्क्रीन पर खुल जाएगी।
स्टेप 5- इसे चेक और डाउनलोड करें।

उम्मीदवार यूपीटेट फाइनल आंसर-की का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं। फाइनल आंसर-की पर सब्जेक्ट कोड, क्वेश्चन पेपर सेट नंबर, क्वेश्चन नंबर, करेक्शन ऑप्शन आदि जानकारी लिखी होगी।

यह भी पढ़ें- शासन ने दी यूपी टीईटी कराने की मंजूरी, जानें कब होगी परीक्षा

गौरतलब है कि शासन की ओर से अनुमति मिल जाने के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी ऑफिस ने रिजल्ट रिलीज किए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। विषय विशेषज्ञों की रिपोर्ट्स के आधार पर संशोधन की गई आंसर की को गुरुवार और शुक्रवार को रिजल्ट घोषित होगा। इसके अलावा करीब 18 लाख परीक्षार्थी उम्मीदवार भी बेसब्री से यूपीटीईटी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- जारी हुई UPTET के रिजल्ट की डेट, इस दिन होगा घोषित