शासन ने दी यूपी टीईटी कराने की मंजूरी, जानें कब होगी परीक्षा

टीईटी रिजल्ट

आरयू वेब टीम। तमाम अटकलों के बाद शासन ने उत्‍तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)2020 कराने की मंजूरी दे दी है। यह परीक्षा अगले साल फरवरी में कराई जाएगी। परीक्षा की फाइनल डेट कोरोना संक्रमण को देखते हुए तैयारी में लगने वाले समय को ध्‍यान में रखकर अभी नहीं की जा सकी है।

साथ ही उत्‍तर प्रदेश शासन ने  हर जिले में परीक्षा केंद्र बनाने में कोरोना की रोकथाम और बचाव के लिए भारत सरकार और प्रदेश सरकार की गाइडलाइन का पालन कराने की शर्त पर टीईटी की अनुमति दी है।

यह भी पढ़ें- UPTET2019 की परीक्षा में प्रधानाचार्य ही चला रहा था सॉल्‍वर गैंग, डेढ़-डेढ़़ लाख में 50 परीक्षार्थियों से लिया था ठेका, STF ने पांच को दबोचा

वहीं बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव मनीष कुमार वर्मा ने यूपी टीईटी के लिए सरकारी स्कूल, कॉलेजों और विश्‍व‍विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाने की मंजूरी दी है।

मनीष वर्मा ने ऐसे किसी भी प्राइवेट स्कूल या महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र नहीं बनाने का निर्देश जारी किया है, जिनके खिलाफ पेपर आउट, कराने नकल कराने व किसी भी प्रकार की गंभीर शिकायत मिली हो। साथ ही विशेष सचिव ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी को यूपी टीईटी कराने के लिए शिक्षा विभाग की पूरी कार्य योजना समेत परीक्षा कार्यक्रम प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। समझा जा रहा है कि परीक्षा कार्यक्रम सामने आने के बाद कोरोना काल में किसी प्रकार की समस्‍या के बिना परीक्षा कराने के लिए अगामी तैयारियां तेज कर दी जाएंगी।

यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती पर बोली कांग्रेस, HC में दिये हलफनामे से भ्रष्टाचार पर योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस की खुली पोल, सभी भर्तियां चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट