पत्‍नी की हत्‍या के आरोप से 18 साल बाद बरी हुए India’s Most Wanted के होस्‍ट सुहैब इलियासी

सुहैब इलियासी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

पत्‍नी अंजू इलियासी की हत्या के आरोप में सजा काट रहे इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड’ के निर्माता और एंकर सुहैब इलियासी को लंबे समय बाद आज एक बड़ी राहत मिली है। दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्‍हें शुक्रवार को इस मामले से बरी कर दिया है। इससे पहले दिसंबर 2017 में ट्रायल कोर्ट ने उन्हें मामले में दोषी माना था और सुहैब इलियासी को उम्र कैद की सजा सुनाई थी।

साथ ही हाईकोर्ट में जस्टिस एस मुरलीधरन और जस्टिस विनोद गोयल की बेंच ने इलियासी की अपील को मंजूर कर लिया था। इस अपील में ट्रायल कोर्ट के उम्रकैद के फैसले को चुनौती दी गई थी।

यह भी पढ़ें- सबूतों के अभाव में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरुषि-हेमराज हत्याकांड में तलवार दंपत्ति को किया बरी

बताते चलें कि वर्ष 2000 में 11 जनवरी को संदिग्‍ध परिस्थितियों में अंजु इलियासी की लाश पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित उनके घर में मिली थी। जिसके बाद अंजु की मां और बहन ने सुहैब इलियासी पर दहेज के लिए अपनी पत्‍नी के उत्‍पीड़न और हत्‍या करने का आरोप लगाकर सनसनी मचा दी थी। दोनों ने इस मामले में सुहैब इलियासी पर हत्या का मुकदमा चलाने की मांग की थी, लेकिन बाद में ये हत्या साबित हुआ। 20 दिसंबर 2017 को दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने सुहेब इलियासी को बीवी की हत्या का दोषी पाते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

बताते चलें कि 90 के दशक में सुहैब टेलीविजन की सबसे बड़ी हस्तियों में शुमार थे। निजी टेलीविजन चैनल पर प्रसारित होने वाले अपराध जगत के उन खूंखार अपराधियों पर आधारित था, जो फरार चल रहे थे। इस प्रोग्राम को देखने के लिए लोग शाम का समय विशेष से रूप से निकालते थे। कहा जाता है कि उनकी जानकारियों को देखते हुए पुलिस भी उनसे सहायता मांगती थी।

यह भी पढ़ें- जीजा ने ही कराई थी सिंगर हर्षिता की हत्‍या, पुलिस के सामने कबूला जुर्म, जाने पूरा मामला