आरयू वेब टीम।
बीते मंगलवार को हरियाणवी लोक गायिका व डांसर हर्षिता दहिया की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही जीजा ने कराई थी। हर्षिता के मां की हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में बंद जीजा दिेनेश पाठक ने हर्षिता के हत्या की साजिश जेल की सलाखों के पीछे ही रची थी। यह सनसनीखेज खुलासा पुलिस ने आज खुद किया है।
घटना की जांच करने वाले अधिकारी कंवर सिंह ने बतया कि दिनेश पाठक पर हर्षिता की मां की हत्या और उसके बलात्कार का भी आरोप है। उन्होंने कहा कि हर्षिता अपनी मां की हत्या के मामले में गवाह भी थी और उसकी हत्या गवाह को रास्ते से हटाने के लिए किया गया।
पानीपत के एसपी देशराज ने मीडिया से कहा कि पुलिस ने हर्षिता की हत्या के बाद दिनेश को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर रिमांड पर लिया था। पूछताछ के दौरान दिनेश ने बताया कि उसने अपने हिस्ट्रीशीटर साथी जितेंद्र गोगी के साथ मिलकर जेल में हत्या की साजिश रची थी। जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस अब जेल से फरार चल रहे जितेंद्र गोगी, उसके साथी कुलदीप उर्फ फज्जा समेत घटना में शामिल अन्य बदमाशों को तलाशने का दावा कर रही है।
यह भी पढ़ें- रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी के छात्र की गला काटकर हत्या, बॉथरूम में मिली लाश
बताते चले कि बीते मंगलवार शाम काले रंग की कार में सवार बदमाशों ने हर्षिता को गोलियों से छलनी कर डाला था। हर्षिता कुरुक्षेत्र के सांसद राजकुमार सैनी की प्रस्तावित रैली के विरोध में हुई एक बैठक से लौट रही थी। वह अपनी कार से सोनीपत की तरफ जा रही थी। पानीपत के पास इसराना में एक कार ने उन्हें ओवरटेक किया। बदमाशों ने हर्षिता की कार में सवार तीन अन्य लोगों को नीचे उतारने से हर्षिता को गोलियों से छलनी कर दिया था।
घटना के बाद लोग हर्षिता की हत्या के पीछे सोशल मीडिया पर एक वीडियो को अपलोड करने के बाद मिल रही धमकी से जोड़कर देख रहे थे। लेकिन इसी बीच हर्षिता की बड़ी बहन लता ने मीडिया और पुलिस को बताया था कि हर्षिता की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही पति ने जेल में बंद रहने के दौरान कराई है।
ये है पूरा मामला
लता ने बताया कि बचपन में ही अपने पिता को खोने वाली हर्षिता से स्कूल के ही दिनों में उसके जीजा ने रेप किया था। रेप के मामले में उनकी मां पैरवी कर रही थी। मामले में पीछे हटने के लिए उनका पति मां पर दबाव बना रहा था, बात नहीं मानने पर उसकी मां की हत्या कर दी और अब मां के मामले में हर्षिता की गवाही होने से पहले उसकी भी हत्या करवा डाली।
यह भी पढ़ें- आरुषि कांड: आखिरकार चार साल बाद जेल से रिहा हुए तलवार दंपती