रेयान इंटरनेशनल स्‍कूल में दूसरी के छात्र की गला काटकर हत्‍या, बॉथरूम में मिली लाश

प्रद्युम्‍न हत्‍याकांड
प्रद्युम्‍न (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। 

गुड़गांव के मशहूर स्‍कूल रेयान इंटरनेशन में आज सुबह सात वर्षीय मासूम की गला काटकर बेरहमी से हत्‍या कर दी गई। बॉथरूम में बच्‍चें की लाश मिलने पर स्‍कूल के साथ ही शहर भर में सनसनी फैल गई। सूचना लगने पर स्‍कूल पहुंचे मासूम के घरवालों ने स्‍कूल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्‍कूल से लेकर पोस्‍टमॉर्टम हाउस तक हंगामा किया। मौके पर पहुंची  पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजना के साथ ही अपनी छानबीन शुरू कर दी है। घटनास्‍थल पर पहुंचे डीसीपी का कहना था कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही दूसरे बिन्‍दुओं पर पुलिस जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से बिहार मधुबनी निवासी वरुणचन्‍द ठाकुर गुड़गांव के मारूतिकुंज में रहते है। उनका सात वर्षीय बेटा प्रदुमन कक्षा दो और बड़ी बेटी विधि सोहाना रोड स्थित रेयान इंटरनेशल स्‍कूल में कक्षा पांच में पढ़ती है। अन्‍य दिनों की तरह आज सुबह भी दोनों स्‍कूल गए थे। इसी दौरान किसी ने प्रदुमन की बॉथरूम में ही गला रेतकर हत्‍या कर दी और मौके पर चाकू छोड़कर भाग निकला। स्‍कूल के माली ने रक्‍तरंजित लाश देख इसकी सूचना स्‍कूल प्रशासन को दी।

यह भी पढ़ें- घर से दूध लेने निकली मासूम की हत्‍या के बाद कार में मिली लाश, दरिंदगी की आशंका

प्रदुमन के एक रिश्‍तेदार ने मीडिया को बताया कि सुबह प्रदुमन के तबियत खराब होने की जानकारी देकर परिजनों को स्‍कूल बुलाया गया था, लेकिन स्‍कूल पहुंचने पर मामला ही कुछ और निकला प्रदुमन की धारदार हाथियार से करीब आधी गर्दन काटकर हत्‍या की जा चुकी थी। लाश बॉथरूम में मिलने पर स्‍कूल वाले सिर्फ दिखावे के लिए अस्‍पताल लेकर चले गए थे।

किसी दुश्‍मनी की बात से इंकार करते हुए परिजनों ने कहा कि जिस बेरहमी से उनके बच्‍चें की हत्‍या की गई है। उसमें किसी नशेड़ी या फिर साइको टॉइप के बच्‍चे का हाथ हो सकता है। स्‍कूल अपने सभी सीसीटीवी चेककराकर पता करें की प्रदुमन के साथ कौन बॉथरूम में दाखिल हुआ था।

जिसने भी सुना दहशत में आ गया

घटना की जानकारी आग की तरह फैलते ही हर कोई इस दिल दहला देने वाली घटना को सुनकर दहशत में आ गया। स्‍कूल पहुंचे दूसरे अभिभावकों का कहना था कि अगर अब इस तरह की घटना स्‍कूल में ही होने लगेगी तो वह अपने बच्‍चों को कहां पढ़एंगे और किस तरह से उनकी सुरक्षा कर पाएंगे।

स्‍कूल प्रशासन ने किया ‘ब्‍लू व्‍हेल’ की ओर इशारा परिजन भड़के

निर्मम हत्‍या के बाद किसी को कुछ सूझ नहीं रहा था। इसी बीच स्‍कूल प्रशासन ने लाश के पास ही चाकू मिलने की बात बताते हुए ‘ब्‍लू व्‍हेल’ गेम के चलते बच्‍चे के सुसाइड करने का अंदेशा जताया, जिसके बाद परिजन और भड़क उठे। घरवालों का कहना था कि जिस बेदर्दी से गर्दन काटी गई थी यह किसी छोटे बच्‍चे का काम हो ही नहीं सकता। स्‍कूल प्रशासन की सोच पर भी परिजनों ने हंगामा किया। घरवालों का कहना था प्रदुमन को मोबाइल से कुछ खास लगाव नहीं था।

यह भी पढ़ें- मासूम का अपहरण कर दरिंदगी, अशियाना थाने के पास मिली बच्‍ची