आरयू वेब टीम।
नोएडा के चर्चित आरुषि-हेमराज हत्याकांड मामले में गुरुवार को हाईकोर्ट से बरी होने के फैसले के बाद आज डॉक्टर दंपती राजेश तलवार एवं नूपुर तलवार डासना जेल से बाहर आ गए हैं। रिहा होने के बाद तलवार दंपती मंदिर जाने के बाद ही घर जाएंगे।
सुबह से ही परिजन तलवार दंपति को जेल से रिहा कराने के लिए डासना जेल पहंचे थे। अदालत ने तलवार दंपति को एक-एक लाख रुपये के चार दंपति लाने को कहा था। उन चारों दंपती में बीजी चिल्ड्रेन, ललिता चिल्ड्रेन, दिनेश तालारा और अरुण मित्रा के एक-एक लाख रुपये के जमानती बॉन्ड भरने के बाद तलवार दंपति के रिहाई के आदेश जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- आरुषि हत्याकांड में आज आएगा फैसला जानें कब क्या हुआ
मालूम हो कि नौ साल पूर्व नोएडा के जलवायु विहार में तलवार दंपती की बेटी आरुषि व उनके घरेलू नौकर हेमराज का शव घर में रहस्यमय परिस्थिति में मिला था। जांच के बाद सीबीआई की विशेष अदालत ने इस मामले में तलवार दंपती को सजा सुनायी थी, जिसके खिलाफ उन्होंने हाइकोर्ट में अपील की थी। इस अपील पर सुनवाई करते हुए पिछले सप्ताह इलाहाबाद हाइकोर्ट ने संदेह का लाभ देते हुए दंपती को इस मामले में आरोप मुक्त कर दिया था।