J-K: चुनाव से पहले श्रीनगर में NC के दो कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्‍या, एक की हालत गंभीर, आतंकियों पर शक

चार आतंकी ढेर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

जम्‍मू–कश्‍मीर के श्रीनगर में शुक्रवार की सुबह हब्बा कडल इलाके में तीन लोगों को शुक्रवार सुबह अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी। स्‍थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए पास के एसएमएचएस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने जांच के बाद दो को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है। गोलियों का शिकार हुए तीनों व्‍यक्ति नेशनल कांफ्रेंस से जुड़े बताए जाते हैं। वहीं घटना के पीछे आतंकियों का हाथ होने की भी बात सामने आ रही है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने पुराने शहर में तीन नागरिकों पर गोलीबारी की थी। इस घटना में दो की मौत हो गयी और एक घायल है। इन हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे क्षेत्र में घेराबंदी कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- J-K: अनुच्‍छेद 35A पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 19 जनवरी तक टली, इस वजह से लिया गया फैसला

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार दोनों मृतक का संबंध नेशनल कांफ्रेंस से है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए स्‍थानीय मीडिया को बताया कि सूबे में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव से दो दिन पहले शहर के कारफली मोहल्ला इलाके में यह घटना घटी है।

बता दें कि राज्य में स्थानीय शहरी निकाय और पंचायत चुनाव के लिए चार चरण में आठ अक्टूबर से वोट डाले जाएंगे। जबकि नेशनल कांफ्रेंस अनुच्छेद 35ए के मुद्दे पर चुनाव का बहिष्कार कर रही है।

यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश में TDP विधायक समेत पूर्व MLA की नक्‍सलियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्‍या