विधानमंडल में हंगामें को लेकर बोले योगी, सपा गुंडागर्दी के आचरण से नहीं आ पा रही बाहर

विधानमंडल
सदन में हंगामें के बाद मीडिया से बात करते मुख्‍यमंत्री साथ में अन्‍य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। यूपी विधानमंडल के बजट सत्र में हंगामें और राज्‍यपाल के अभिभाषण के विरोध में की गई नारेबाजी और कागज के गोले फेंकने को लेकर मंगलवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला है। योगी ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान उनका जिस तरह का अपमान किया, हम उसकी निंदा करते हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी विधानमंडल सत्र की हंगामेदार शुरुआत, विपक्ष ने राज्‍यपाल पर फेंके कागज के गोले

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल राम नाईक अपना अभिभाषण पढ़ रहे थे और माननीय लोग अभद्रता की सीमा लांघ रहे थे। समाजवादी पार्टी अपनी गुंडागर्दी के आचरण से बाहर नहीं आ पा रही है। इनका यह कृत्य घोर निंदनीय है। विधान भवन के सेंट्रल हॉल में मीडिया से बात करते हुए योगी ने कहा सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों का आचरण निंदनीय के साथ ही असांविधानिक और अलोकतांत्रिक है, जिससे सदन की गरिमा तार-तार हुई है।

योगी ने विपक्ष पर हमला जारी रखते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के माननीयों ने गुंडागर्दी की हद पार कर दी थी। राज्यपाल के ऊपर कागज के गोले बनाकर फेंके। इससे साबित होता है कि सपा गुंडागर्दी की आचरण से अभी भी बाज नहीं आई है। विपक्ष का यह आचरण लोकतंत्र को कमजोर करता है।

यह भी पढ़ें- UP: बजट सत्र में हंगामा, राज्‍यपाल पर कागजी गोलाबारी, सदन स्थगित

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सपा के सदस्यों का आचरण सामान्य जीवन में कैसा होगा। राज्यपाल किसी भी दल से हटकर होता है और सबका होता है। किसी को भी ऐसा आचरण नहीं करना चाहिए। साथ ही सीएम ने यह भी कहा कि किसी भी सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में सदन को अच्छे ढंग से चलाने पर बात होती है, लेकिन जब सत्र चलता है तो बेकार की चीजों में समय बर्बाद किया जाता है।

यह भी पढ़ें- विधानसभा में हंगामे के बीच योगी ने कहा, UP में होगा कानून का राज