सरोजनीनगर में बदमाशों ने बेटे के साथ जा रहे व्‍यापारी से दिनदहाड़े लूटे दस लाख के गहने, दहशत से व्‍यापारी को आया हार्ट अटैक

सरोजनीनगर
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके में मंगलवार को बदमाशों ने बेटे के साथ दुकान खोलने जा रहे आभूषण व्‍यापारी से दिनदहाड़े दस लाख रुपए के गहने लूटकर एक बार फिर राजधानी पुलिस को चुनौती दी है। लूट का विरोध करने पर बदमाशों के फायरिंग करने से दहशत में आए व्‍यापारी को हार्ट अटैक आने के चलते अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने के साथ ही इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।

बताया जा रहा है कि सरोजनीनगर के आजाद नगर निवासी शिव मोहन वर्मा की घर से करीब आधा किलोमीटर दूर अवध विहार कॉलोनी में वर्मा ज्‍वेलर्स के नाम से सोने-चांदी के आभूषणों की दुकान है। आज सुबह करीब दस बजे शिवमोहन अपने बड़े बेटे रिंकू वर्मा के साथ पैदल ही दुकान खोलने जा रहे थे।

यह भी पढ़ें- PGI में कपड़े के दुकानदार की लूट के बाद हत्‍या, पुलिस बताती रही सड़क दुर्घटना, नाराज जनता ने किया चक्‍काजाम

रिंकू अपने हाथ में सोने-चांदी के आभूषणों वाला बैग लिए हुए था। रास्‍ते में तपोवन नगर के पास एक गली के मोड़ पर घात लगाकर बैठे असलहे से लैस तीन बदमाशों में से दो शिव मोहन के पास पहुंचे, जबकि तीसरा बाइक स्‍टॉर्ट कर उसी के पास मौजूद रहा, बदमाशों ने शिव मोहन को घेरकर उनके सिर व कमर पर असलहा सटाने के साथ ही अभूषणों से भरे बैग की मांग शुरू कर दी। पिता की जिंदगी दांव पर देख रिंकू ने बैग बदमाशों को सौंप दिया, जिसके बाद दोनों बदमाश पहले से स्‍टॉर्ट बाइक पर बैठकर भागने लगे तो बाप-बेटे ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसपर बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए सरोजनीनगर पुलिस की सक्रियता को ठेंगा दिखाते हुए कानपुर रोड की ओर भाग निकले। वहीं अपनी जमा-पूंजी लुटने और गोली चलने से दहशत में आए शिव मोहन को हार्ट अटैक आ गया। पिता की हालत बिगड़ने पर रिंकू ने उन्‍हें लोकबंधु अस्‍पताल में भर्ती कराया।

वहीं सनसनीखेज वारदात की जानकारी लगते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। सरोजनीनगर पुलिस के अलावा पुलिस के तमाम अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की, हालांकि उनके हाथ कोई सफलता नहीं लगी।

यह भी पढ़ें- आभूषण व्‍यापारी के यहां वृद्ध दंपत्ति को बंधक बनाकर डाका, दो लाख कैश समेत लाखों रुपए के गहने ले गए बदमाश

व्‍यापारी के छोटे बेटे राहुल वर्मा ने बताया कि बदमाशों द्वारा लूटे गए बैग में साढ़े सात किलो चांदी व 122 ग्राम सोने के आभूषणों के अलावा सोने की करीब डेढ़ सौ नाक की कीलें भी थी। लूटे गए गहनों की मार्केट वैल्‍यू करीब दस लाख रुपए है।

तीन दिन से इलाके में रेकी कर रहा था बदमाश

राहुल ने बताया कि घटना में शामिल बदमाश को उनके पिता तीन दिनों से दुकान के आसपास देख रहे थे, हालांकि वो ये नहीं सोच सके कि मोहल्‍ले में घूम रहा युवक उनके साथ भविष्‍य में इतनी बड़ी वारदात कर देगा।

दो दिनों से पैदल ही दुकान जा रहे थे बाप-बेटे

व्‍यापारी का छोटा बेटा राहुल भी अपने पिता व बड़े भाई के साथ दुकान पर बैठता था। दो दिन पहले वो बाइक लेकर उन्‍नाव स्थित अपने गांव गया हुआ था। घर पर मोटरसाइकिल नहीं होने की वजह से दो दिन से बाप-बेटे पैदल ही जा रहे थे। बाइक नहीं होने की वजह से लुटेरों का काम और आसान हो गया था।

यह भी पढ़ें- आलमबाग में कपड़ा व्‍यापारी की गोली मारकर हत्‍या, पैदल ही भागे बदमाश

एसपी पूर्वी ने बताया कि व्‍यापारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए इलाके व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के साथ ही मामले की जांच की जा रही है। साथ ही बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमों के अलावा क्राइम ब्रांच भी छापेमारी कर रही है।