आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। उम्मीदों के अनुसार आज उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के पहल ही दिन जोरदार हंगामा हुआ। वहीं विरोधी दलों के हंगामे और कागजी गोलाबारी के बीच राज्यपाल ने अभिभाषण पूरा किया।
सत्र का पहला दिन शुरू होने के साथ ही राज्यपाल अपना अभिभाषण पढ़ रहें थे कि विरोधी दलों के सदस्यों ने उनपर कागज के गोले फेंकने के साथ ही नारेबाजी भी की। ये देख राज्यपाल ने कहा कि आप लोग सभ्य समाज के व्यक्ति हैं कम से कम यह तो प्रदर्शित करने का प्रयास करें। वहीं इस दौरान विपक्षी कुछ सदस्य ॐ का उच्चारण भी करते रहे।
यह भी पढ़ें- विधानसभा सत्र में हंगामा, राज्यपाल पर फेके कागज के गोले, सत्र कल तक के लिए स्थगित
विपक्षियों ने राजधानी समेत प्रदेश भर में बिगड़ती कानून-व्यवस्था, कासगंज हिंसा, किसानों की बदहाली, पत्रकारों पर हमले समेत अन्य मुद्दों को लेकर जमकर विरोध किया। राज्यपाल वापस जाओ के नारे भी आज सदन में लगाए गए। विरोध करने वाले सदस्य हाथों में नारे लिखी तख्तियां लिए होने के साथ ही गुब्बारे भी उड़ा रहे थे। कुछ सदस्य किसानों की समस्या को लेकर गंभीरता दिखाने के लिए आलू की माला पहने हुए थे।
वहीं राम नाईक ने अपने अभिभाषण में योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि राष्ट्रीय बीमा कानून के अंतर्गत बड़ी संख्या में लोगों का यूपी में बीमाकरण किया गया। सरकार ने दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय खोलने का प्रबंध किया है। संगठित रूप से अपराध करने वाले लोगों के खिलाफ यूपीकोका जैसा सख्त कानून लाया गया है।
यह भी पढ़ें- जाने इलाहाबाद में प्रस्ताविका का विमोचन कर महिला सशक्तिकरण पर क्या बोले योगी
उन्होंने आगे कहा कि हमने उत्तर प्रदेश में बाहर स्तर पर भूमाफियाओं को चिन्हित किया और उनके खिलाफ हर प्रकार से विधिसम्मत कार्रवाई की। सरकार का प्रयास है कि योजनाओं का लाभ प्रदेश के आखरी व्यक्ति तक पहुंचे। विकास अब जमीन पर दिखने लगा है। ऐसा मेरी सरकार कर रही है। निकाय चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराए गए। एक बड़ी उपलब्धि है। सबका साथ सबका विकास पर काम हो रहा है।
भारी हंगामे और नारेबाजी के बीच राज्यपाल का अभिभाषण पूरा होते ही सदन स्थागित कर दिया गया। जिसके बाद सपा के सदस्य विधानभवन के बाहर हाथों में नारे लिखी तख्तियां लिए हुए धरने पर बैठ गए।
यह भी पढ़ें- नारों से राष्ट्र प्रेम का नकली प्रदर्शन कर रही योगी सरकार: अखिलेश