आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र की मंगलवार को हंगामे दार शुरुआत हुई है। सदन में उस समय शुरू हुआ जब राज्यपाल ने पूर्वाह्न 11 बजे समवेत सदन में अभिभाषण पढ़ना शुरू किया उसी समय विपक्षी दलों ‘राज्यपाल वापस जाओ’ के नारे लगाकर सपा, बसपा और कांग्रेस के विधायकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विधानसभा के अंदर राज्यपाल पर कागज के गोले फेंके गए।
यह भी पढ़ें- UP: बजट सत्र में हंगामा, राज्यपाल पर कागजी गोलाबारी, सदन स्थगित
विधानमंडल के बजट सत्र में राज्यपाल राम नाईक अभिभाषण देने पहुंचे। इस दौरान विपक्षी सदस्यों ने उनकी ओर कागज के गोले उछाले और नारेबाजी की। यह हंगामा राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर किया गया, लेकिन विपक्षी सदस्यों के लगातार शोरगुल के बीच राज्यपाल ने अभिभाषण पढ़ना जारी रखा और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में सिलसिलेवार ब्यौरा पेश किया।
यह भी पढ़ें- विधानसभा सत्र में हंगामा, राज्यपाल पर फेके कागज के गोले, सत्र कल तक के लिए स्थगित
इस दौरान विपक्षी दलों ने ‘राज्यपाल वापस जाओ’ के नारे लगाये और राम नाईक की तरफ कागज के गोले फेंके। हालांकि राज्यपाल की ओर फेंके गए कागज के गोले उन तक नहीं पहुंच सके और सुरक्षाकर्मियों ने फाइल कवर के सहारे उन्हें रोक लिया।
बता दें कि सत्र 22 फरवरी तक चलना प्रस्तावित है। योगी सरकार का यह तीसरा बजट होगा। लोकसभा चुनाव में अब तकरीबन दो माह रह गये हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि यह बजट आम जनता को राहत देने वाला होगा। वहीं दूसरी ओर विपक्ष कानून व्यवस्था सहित आम आदमी से जुड़े मसलों को लेकर सरकार पर निशाना साधने की तैयारी में है।