बर्थडे पर भजनलाल शर्मा बने राजस्थान के मुख्यमंत्री, दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा ने भी ली डिप्टी CM की शपथ

राजस्थान के मुख्यमंत्री

आरयू वेब टीम। राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शुक्रवार को भजनलाल शर्मा ने शपथ ले ली है। जयपुर के अलबर्ट हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र ने भजनलाल शर्मा को सीएम पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। खास बात ये है कि भजनलाल का आज जन्मदिन भी है। भजनलाल के साथ दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी शपथ ली।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। अलबर्ट हॉल जाने वाले सभी रास्तों को पोस्टर और बैनर से सजाया गया था। हर तरफ भाजपा नेताओं के कटआउट लगे हैं।

भजनलाल शर्मा के अब तक के सफर की बात करें तो भजनलाल कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को सांगानेर विधानसभा सीट पर 48081 वोटों से हरा कर पहली बार विधायक बने हैं। इन्हें बीजेपी संगठन का अहम चेहरा माना जाता है। शर्मा पार्टी के संगठन मंत्री का दायित्व निभा चुके हैं। इन्हें केंद्रीय मंत्री अमित शाह का करीबी माना जाता है। भरतपुर के रहनेवाले भजनलाल शर्म की उम्र 56 साल है।

बात करें शर्मा के एजुकेशन की तो उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से राजनीति शास्त्र में एम ए की डिग्री ली हुई है। चुनावी हलफनामे के अनुसार उन्होंने 2022-23 में अपनी कुल आय का ब्योरा 6,86,660 रुपए बताया है। वहीं उनकी पत्नी के नाम इस अवधि में 4,27,080 रुपए की राशि बताई गई है। इनकी कुल चल-अचल संपत्ति करीब 1.4 करोड़ के आसपास बताई गई है। भजनलाल के खिलाफ सरकारी कर्मचारी को अपनी ड्यूटी करने से बलपूर्वक रोकने से जुड़ा एक आपराधिक मामला भी दर्ज है।

राजस्थान में 199 विधनसभा सीटों पर चुनाव हुए थे। जिसमें से भाजपा ने प्रचंड जीत दर्ज करते हुए 115 सीट अपने नाम की। राज्य में कुल 200 विधानसभा सीट है लेकिन एक सीट पर उम्मीदवार के निधन की वजह से चुनाव टाल दिया गया था।

यह भी पढ़ें- भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री, दिया कुमारी-प्रेम चंद बैरवा डिप्टी सीएम

चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद के ही सीएम के नाम को लेकर कश्मकश तेज थी। वसुंधरा राजे, दीया कुमारी, गजेंद्र शेखावत, बाबा बालकनाथ, राजवर्धन राठौड़ जैसे नाम सीएम की रेस में शामिल थे, लेकिन पार्टी ने सभी को चौंकाते हुए भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री चुना। नतीजे घोषित होने के करीब एक सप्ताह बाद मुख्यमंत्री पद का फैसला किया गया।

यह भी पढ़ें- राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्‍तीसगढ़ में खिला कमल, तेलंगाना में कांग्रेस को मिली जीत