यूपी में दिव्‍यांग की दरिंदगी: घर के बाहर बैठी महिला पर गोली बरसाकर मार डाला, लोग लगाते रहें छोड़ने की गुहार, वीडियो वायरल

दिव्‍यांग की दरिंदगी

आरयू वेब टीम। लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के कासगंज से गुरुवार को दिल दहलाने वाली घटना का वीडियो सामने आया है। यहां सोरा कोतवाली के होडलपुर गांव में घर के बाहर बैठी महिला पर दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर एक दिव्‍यांग ने उसकी जान ले ली। दोनों पैरों से दिव्‍यांग द्वारा अंजाम दी गयी इस सनसीखेज घटना का एक पहलू यह भी है कि इस दौरान आसपास के लोग उसे छोड़ने की गुहार लगाते रहें, लेकिन असलहे से लोगों को आतंकित कर दिव्‍यांग ने उनकी भी एक नहीं सुनी।

महिला को गोलियां मारने के बाद दोनों पैरों से दिव्‍यांग वहां से भाग निकला। जिसके बाद लोगों ने महिला को अस्‍पताल पहुंचाया जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस सनसनीखेज हत्‍या का वीडियो बनाकर एक पड़ोसी ने वायरल कर दिया है।

बताया जा रहा है कि थाना सोहरा क्षेत्र के होडलपुर गांव में जामवती नामक 60 वर्षीय महिला की कोई संतान नहीं है, जबकि पति की भी पहले ही मौत होने के बाद वह अपने घर में अकेले रहती थी। जामवती का मकान गांव का ही निवासी मोनू हड़पना चाहता है। इसको लेकर पहले भी वह कोशिश कर चुका था।

दोनों पैरों से विकलांग होने के बाद भी दबंग प्रवृत्ति का मोनू आज असलहे से लैस होकर जामवती के घर के पहुंचा था। उस समय जामवती घर के बाहर ही बैठी हुई थी। वहां पहुंचते ही मोनू ने असलहा उसपर तान दिया यह देख आसपास के लोगों ने बरामदे व छतों से आवाज लगाकर महिला को छोड़ देने की गुहार लगायी, लेकिन मोनू नहीं माना और घर के अंदर जाने का प्रयास कर रही जामवती को गोली मार दी। गोली लगने के बाद जामवती वहीं गिर पड़ी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ: सुशांत गोल्‍फ सिटी में युवक की बेरहमी से हत्‍या, कान भी काटा, अगले महीने होने वाली थी शादी

इस दौरान भी मोहल्‍ले की महिलाएं व अन्‍य लोग मोनू से जामवती को छोड़ने की गुहार लगाते रहें, लेकिन उसने घमकाते हुए सबसे हट जाने को कहकर जामवती को दूसरी गोली भी मार दी। हत्‍या करते समय मोनू का फायर कई बार मिस भी हुआ, लेकिन महिला कि मौत होने की तसल्‍ली करने के बाद ही मोनू वहां से किसी तरह से भाग निकला। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को देने के साथ महिला को जिला अस्‍पताल पहुंचाया। जहां डॉक्‍टरों ने भी जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: लखनऊ में कोरोना से पहली मौत, 31 नए मामले भी मिलें, KGMU की जांच में कुल 45 पाए गए पॉजिटिव

एएसपी ने मीडिया को बताया कि जामवती के शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही घटना के बाद फरार हुए मोनू को गिरफ्तार किया जा चुका है। मोनू दोनों पैरों से दिव्‍यांग है। पुलिस ने मोनू के साथ ही उसको शरण देने वाले को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा महिला की हत्‍या के दौरान आसपास के लोगों ने कोई सार्थक प्रयास किया होता तो हो सकता है कि महिला की जान बच जाती, लेकिन पड़ोसी बस वीडियो बनाते रहें, इसलिए उनपर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बार बाला के डांस पर मजे ले रहे दरोगा का वीडियो वायरल हुआ तो CP ने कर दिया निलंबित, इंस्‍पेक्‍टर के खिलाफ भी जांच शुरू