आरयू ब्यूरो, वाराणसी। सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम के ठीक सामने स्थित एक होटल में सोमवार को होटल मालिक ने बीए की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद नशे में धुत हत्यारोपित ने डॉयल 100 कर पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर सिगरा व कंट्रोल रूम की पुलिस के अलावा, एसएसपी, एसपीसिटी व सीओ चेतगंज ने पहुंचकर छानबीन की। लिस को मौके से घटना में इस्तेमाल लाइसेंसी रिवाल्वर मिली है। पुलिस ने आला कत्ल को कब्जे में लेने के साथ ही आरोपित होटल मालिक को गिरफ्तार करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि मंडवाडीह के रेलवे लाइन गेट नंबर तीन के पास की निवासी श्वेता सिंह ऊर्फ लवलिका (23) महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। लवलिका की सिगरा स्टेडियम के ठीक सामने स्थित होटल अशोक के मालिक अमित सिंह से करीब ढाई सालों से दोस्ती थी, जिसके चलते उसका अकसर होटल में आना-जाना था। रविवार की रात अमित सिंह व लवलिका होटल के कमरा नंबर 107 में ठहरे थे।
यह भी पढ़ें- अय्याशी में बाधक बनने पर होटल में गोली मारकर हुई थी रिसेप्शनिस्ट की हत्या, तौलिए से खुला राज, दो युवतियों सहित छह गिरफ्तार
होटल मैनेजर के अनुसार आज तड़के अमित कमरे से रिशेपश्न पर पहुंचा और अपनी लाइसेंसी पिस्टल लेकर वापस लौट गया। उसके जाने के करीब दस मिनट के बाद ही कमरे से गोली चलने की आवाज आने पर लोग वहां पहुंचे तो बेड के नीचे लवलिका की लाश पड़ी थी, उसे कनपटी पर बाई ओर गोली मारी गयी थी, जो दाहिने तरफ से पार हो चुकी थी। जबकि कमरे में शराब व कोल्ड ड्रिक की बोतल पड़ी थी, वहीं नशे में धुत अमित भी वहां मौजूद था। कुछ ही देर में अमित ने खुद ही नशे के हालत में होटल में गोली चलने की सूचना पुलिस कंट्रोल रुम को दी।
यह भी पढ़ें- बेटे ने कहा मां करती थी तानाशाही इसलिए चाकू से गोदकर मार डाला, नींद की गोलियों के साथ करंट के भी दिए झटके
सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस के अलावा एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ चेतगंज व अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर छानबीन की। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर फॉरेंसिक की टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
लवलिका को लेकर पत्नी से होती थी तकरार
एसपी सिटी ने बताया कि अमित से दोस्ती होने के चलते लवलिका का काफी समय से होटल में आना-जाना था साथ ही वो कभी-कभी होटल का काम भी संभालती थी। इस बात को लेकर अमित व उसकी पत्नी में भी तकरार होती रहती थी। कल रात लवलिका व अमित होटल के कमरे में रुके थे। हत्या के मामले में अमित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि नशे में होने के चलते वो घटना की वजह नहीं बता रहा है। समझा जा रहा है कि घटना के समय किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ होगा, जिसके बाद अमित ने लविलका को गोली मार दी होगी। लवलिका के दादा राम इकबाल सिंह की तहरीर पर अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए सिगरा पुलिस गहनता से हत्या की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली: मॉडल से शादी करने के लिए मंजीत ने सुपारी देकर करायी थी पत्नी की हत्या, पति-प्रेमिका समेत तीन गिरफ्तार
मां-बाप की पहले ही हो चुकी है मौत
श्वेता के पिता मनोज सिंह यूपी पुलिस में सिपाही के तौर पर प्रतापगढ़ में तैनात थे, लेकिन तीन साल पहले वाराणसी में दशाश्वमेध घाट पर नहाने के दौरान उनकी मौत हो गयी थी। जबकि श्वेत के मां की भी मौत हो चुकी है, जिसके बाद से वह अपने दादा राम इकबाल सिंह के साथ रहती थी। श्वेता की एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है, जबकि उसका छोटा भाई इंटर का छात्र है।