और पुख्ता हुई यूपी विधानसभा की सुरक्षा, सदस्यों को जारी किए गए RFID कार्ड

आरएफआइडी कार्ड
आरएफआइडी कार्ड के साथ विधानसभा अध्यक्ष के अलावा विभिन्नि पार्टियों के दिग्गज नेता व अन्य‍।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अब उत्‍तर प्रदेश विधानसभा में सुरक्षा-व्‍यवस्‍था लगभग लोकसभा की तरह होगी। सोमवार को सुरक्षा की दृष्टि से विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने विधानसभा सदस्यों को रेडियो फ्रिक्वेन्सि पहचान पत्र (आरएफआइडी कार्ड) जारी कर दिया है।

विधानसभा सदस्‍यों की सुरक्षा को और पुख्‍ता किए जाने के नजरिए से जारी किए गए आरएफआइडी कार्ड के माध्यम से सदस्यों के विधानसभा परिसर में प्रवेश करते ही उनके विधानसभा क्षेत्र के नाम, फोटो व अन्‍य डिटेल स्क्रीन पर दर्ज हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी को लेटर लिखकर प्रियंका ने कहा, यूपी दौरे में कम की जाए सुरक्षा, ताकि लोगों को न करना पड़े असुविधा का सामना

इस नई व्यवस्था में एक साथ आठ सदस्यों के फोटो व अन्‍य डिटेल प्रवेश द्वार पर लगी टीवी स्क्रीन पर दिखाई देगी। आज विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे, रिटायर्ड बिग्रेडियर के.एस. दलाल व प्रोजेक्ट मैनेजर राजीव माथुर ने अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, नेता विरोधी दल राम गोविन्द चौधरी, नेता कांग्रेस विधान मंडल दल अजय कुमार लल्लू, बसपा के सुखदेव राजभर, पूर्व अध्यक्ष व सदस्य विधान सभा को उनके कार्ड जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें- जीरो से दस पर पहुंचीं मायावती ने अखिलेश से किया किनारा, BSP नेताओं से कहा, विधानसभा उपचुनाव अकेले लड़ने की करें तैयारी

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि स्मार्ट कार्ड से विधानसभा की सुरक्षा को सही तरह से नियंत्रित किया जा सकेगा। साथ ही अंजान लोगों के परिसर में प्रवेश करने पर और बेहतर ढ़ग से अंकुश लग जाएगा।

बताते चलें कि आरएफआइडी कार्ड की कार्य योजना इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से किया जा रहा है। संस्था द्वारा पार्लियामेंट हाउस, राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री के कार्यालय व आवास में स्मार्ट कार्ड जारी करने का काम किया है।

यह भी पढ़ें- मायावती के ऐलान के बाद अखिलेश ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा 11 विधानसभा सीटों पर लड़ेंगे अकेले चुनाव