वाराणसी: कैंटोमेंट के जेएचवी मॉल में युवती के विवाद में युवकों ने चार को मारी गोली, दो की मौत

जेएचवी मॉल
जांच के लिए मौके पर पहुचें पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी।

आरयू ब्‍यूरो, वाराणसी। कैंट कोतवाली के कैंटोमेंट इलाके में स्थित जेएचवी मॉल में बुधवार को अंधाधुंध फायरिंग कर दो लोगों की हत्‍या व दो अन्‍य को घायल करने की घटना के बाद हड़कंप मच गया है। बेहद सुरक्षित के साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से अतिसंवेदनशील माने जाने वाले छावनी क्षेत्र में हुई इस घटना में गोपी कन्नौजिया (21) और सुनील (50) की मौत हुई है, वहीं गोली लगने से चंदन शर्मा (31) और विशाल सिंह (28) बेहद गंभीर रूप से घायल हैं।

कैंट पुलिस ने काशी विद्यापीठ के चंदौली जिले के समुदपुर निवासी छात्र आलोक उपाध्याय और दो अज्ञात पर कैंट थाने में प्यूमा कंपनी के मैनेजर हर्षित तिवारी की तहरीर पर हत्या, हत्या का प्रयास और एससी/एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी ओर एसएसपी ने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस व क्राइम ब्रांच की 12 टीमें लगाई गई हैं। साथ ही एसएसपी ने इंस्पेक्टर कैंट राजीव रंजन उपाध्याय और नदेसर चौकी प्रभारी प्रदीप यादव को लाइन हाजिर कर दिया है।

हत्‍या को लेकर युवती से जुड़े विवाद की बात सामने आयी है। पुलिस ने मौके से देसी पिस्टल और बाहर खड़ी लावारिस बाइक को कब्जे में लिया है। पिस्टल लेकर तीनों युवक कैसे गए, इस बारे में मॉल के सिक्योरिटी अफसर और गार्ड्स से कैंट थाने में पूछताछ जारी थी।

यह भी पढ़ें- दीवाली से पहले यूपी में खेली जा रही खून की होली: अखिलेश

बताया जा रहा है कि हत्‍याकांड के मुख्‍य अभियुक्‍त आलोक की जानने वाली युवती से जेएचवी मॉल स्थित प्यूमा शोरूम के कर्मचारी प्रशांत अग्रहरि द्वारा बदसलूकी और इसके कारण उसके नौकरी छोड़ने के साथ ही कपड़ा खरीदने में मनमाफिक छूट न देना घटना की वजह बनी है।

आज हमला करने वाले तीनों शोरूम में घुसे तीन युवकों ने कर्मचारी प्रशांत अग्रहरि के बारे में पूछताछ की। इसी बीच एक ने पिस्टल निकाली तो शोरूम में मौजूद हर्षित तिवारी सहित अन्य ने शोर मचा दिया। इस पर अगल-बगल के शोरूम में काम करने वाले कर्मचारियों ने पिस्टल निकालने वाले को दबोच कर पीटना शुरू कर दिया। इस पर युवक के साथी ने पिस्टल निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मैगजीन खाली कर दी।

बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में पांडेयपुर निवासी गोपी और शिवपुर सुनील को मृत घोषित कर दिया। गोपी एक अन्य शोरूम में सेल्समैन और शिवपुर निवासी सुनील एक शोरूम का टेलर बताया गया है। दोनों के सीने पर गोली मारी गई थी। वहीं, घायल गाय घाट निवासी चंदन शर्मा एक घड़ी शोरूम का मैनेजर और बाबापुर गोराईं निवासी विशाल कपड़े के शोरूम का सेल्समैन है। चंदन को कमर के नीचे और विशाल की बाईं जांघ पर गोली लगी है।

जेएचवी मॉल में अंधाधुंध फायरिंग में दो निर्दोषों की जान चली गई। मारे गए गोपी और सुनील का हमलावरों से किसी तरह का कोई विवाद नहीं था और वो अपना कामकाज कर रहे थे। इसके अलावा गोपी और सुनील की हत्या बात से लोग काफी गम और गुस्‍से में भी दिखे। इस दौरान लोगों ने पोस्‍टमॉर्टम हाउस में बुधवार को तोड़ फोड़ भी की है।

यह भी पढ़ें- मोदी की काशी में भ्रष्टाचार के चलते सड़क धसने से सहमें लोग, देखें वीडियो

दूसरी ओर जेएचवी मॉल के बाहर, इंट्री गेट और एक्जिट गेट पर महिला-पुरुष सिक्योरिटी गार्ड्स भारी संख्या में तैनात रहते हैं। मेटल डिटेक्टर के साथ ही मॉल में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की विधिवत मैनुअल तलाशी भी होती है। इसके बावजूद तीन युवक नशे में धुत होकर अवैध पिस्टल लेकर मॉल के भीतर कैसे प्रवेश कर गए, यह सवाल आमजन के साथ ही पुलिसकर्मियों की जुबान पर भी रहा। सभी का कहना था कि मॉल प्रबंधन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर घोर लापरवाही बरती जा रही है और उसी के चलते दिनदहाड़े ऐसी वारदात हुई।

जेएचवी मॉल में अंधाधुंध फायरिंग कर दो की हत्या किए जाने के बाद मौके पर एसएसपी के अलावा आईजी रेंज विजय सिंह मीना, एडीजी जोन पीवी रामाशास्त्री और डीएम सुरेंद्र सिंह पहुंचे और छानबीन व लोगों से मामले की हकीकत जाननेी चाही।