BHU कैंपस में छात्रा से हैवानियत, गन प्‍वाइंट पर उतरवाए कपड़े, बनाया Video, आक्रोशित छात्रों ने किया प्रदर्शन, इंटरनेट बंद

बीएचयू कैंपस में हैवानियत
बीएचयू कैंपस में प्रदर्शन करते छात्र व छात्राएं।

आरयू ब्यूरो, वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय आईआईटी परिसर में बुधवार देर रात गन प्वाइंट पर एक छात्रा के साथ हैवानियत कर कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाने की घटना सामने आई। जिसके बाद बीएचयू के स्टूडेंट सड़क पर उतर आए। गुरुवार सुबह करीब ढाई हजार छात्रों ने राजपूताना हॉस्टल के सामने धरना दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। गुरुवार रात तक आक्रोशित छात्रों का बीएचयू में प्रदर्शन जारी था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कैंपस में इंटरनेट बंद करा दिया है। घटना के बाद बीएचयू कैंपस में छात्राओं की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।

वहीं आज सुबह घटना का पता चलते ही छात्र-छात्राओं का विरोध इतना जबरदस्त था कि स्टूडेंट ने बीएचयू कैंपस बंद करा दिया। क्लास और लैब के साथ इटरनेट भी बंद हो गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि यह अब तक का सबसे हीनियस क्राइम है। उन्होंने कहा कि आए दिन यहां की छात्राओं संग छेड़खानी होती है, पर संस्थान के जिम्मेदार चुप रहते हैं। पुलिस के समझाने पर छात्रों ने कहा कि जब तक गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वह प्रदर्शन से नहीं हटेंगे।

दरअसल, बुधवार देर रात आईआईटी बीएचयू में एक छात्रा से हैवानियत की गयी। बाइकसवार तीन युवकों ने दोस्त के साथ जा रही एक छात्रा को कैंपस में ही रोका और उसके साथ छेड़छाड़ की और उसके कपड़े उतरवाकर वीडियो भी बना लिया।

घटना की जानकारी मिलते ही इसके विरोध में हजारों छात्र सड़क पर उतर आए और राजपूताना हॉस्टल पहुंचक धरने पर बैठ गए। छात्र कैंपस में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर बैनर और पोस्टर के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों ने विरोध करते हुए पूरा कैंपस बंद करा दिया। कक्षा और लैब में रिसर्च का काम भी बंद कर दिया गया।

वहीं, पीड़ित छात्रा की ओर से बयान में कहा गया है कि बुधवार रात 1:30 बजे वह अपने हॉस्टल से किसी जरूरी काम के लिए बाहर निकली। कैंपस के गांधी स्मृति चौराहे के पास उसका दोस्त मिला। दोनों साथ में जा रहे थे कि रास्ते में कर्मन बाबा मंदिर से करीब 300 मीटर दूर पीछे से एक बुलेट (बाइक) आई। उस पर तीन लड़के सवार थे। उन लोगों ने बाइक खड़ी करके मुझे और मेरे दोस्त को रोक लिया और अश्लील हरकत की। चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसे उठाकर झाड़ी में ले गए और वहां उसके कपड़े उतारकर वीडियो बना लिया।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि यह रात में अब तक का सबसे बड़ा हीनियस क्राइम हुआ है। घटना पर बीएचयू प्रशासन, प्रॉक्टोरियल बोर्ड और डायरेक्टर की ओर से अभी कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आए दिन संस्थान की छात्राओं संग छेड़खानी होती रहती है। इस पर संस्थान के जिम्मेदार चुप रहते हैं। इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मान रहे। उन्होंने कहा है कि जब तक गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक नहीं हटेंगे।

यह भी पढ़ें- गोमतीनगर के लोहिया पार्क में कक्षा सात की छात्रा से दिनदहाड़े रेप, भर्ती, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्‍ती

छात्रों के धरना-प्रदर्शन से पुलिस भी हरकत में आ गई है। इस मामले में लंका थाने में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। सात ही पूरे कैंपस की इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। वहीं बीएचयू आईआईटी में छेड़छाड़ हादसे के बाद सख्ती बढ़ा दी गई है। बीएचयू प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि परिसर के सारे गेट रात दस से सुबह पांच तक बंद रहेंगे।

डीसीपी काशी जोन राम सेवक गौतम ने बताया कि छात्रा से छेड़छाड़ मामले में लंका थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। टीम गठित कर दी गई है। आरोपितों की तलाश जारी है। आईआईटी के पदाधिकारी भी संपर्क में हैं।

यह भी पढ़ें- BHU में छेड़खानी से तंग आकर छात्राओं ने किया प्रदर्शन, सिर भी मुंडवाए, बदला PM का रूट, देखें वीडियो