अंबाजी मंदिर
हादसे के बाद पलटी बस व मौके पर जुटे लोग।

आरयू वेब टीम। गुजरात के बनासकांठा जिले में सोमवार की शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना में 21 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी, जबकि 50 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में कईयों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा उस समय हुआ जब अंबाजी मंदिर में दर्शन करने के बाद करीब 70 श्रद्धालु एक निजी लग्‍जरी बस से वापस लौट रहे थे।

तभी चालक का बस पर नियंत्रण हटने की वजह से बस अंबाजी-दांता मार्ग के पहाड़ी रास्ते में त्रिशुलिया घाट के समीप मोड़ पर पलट गयी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व बचाव-राहत की टीम ने बस से लोगों को निकालना शुरू किया, हालांकि तब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी थी। बाकी घायलों को दांता के सिविल व अन्‍य अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान: बाड़मेर में रामकथा के दौरान बड़ा हादसा, टेंट गिरने व करंट लगने से 16 श्रद्धालुओं की मौत, 55 घायल, CM ने किया मुआवजे का ऐलान

बनासकांठा जिले के एसपी अजीत रजीयन ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि निजी बस में करीब 70 यात्री सवार थे। क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से बस चालक नियंत्रण खो बैठा। बस में सवार श्रद्धालु आणंद, नडियाद और बोरसद के रहने वाले बताएं गए हैं।

प्रधानमंत्री व सीएम ने जताया शोक

हादसे का पता चलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने ट्विट कर शोक व्‍यक्‍त किया है। पीएम ने कहा कि  ‘बनासकांठा से एक दर्दनाक हादसे की खबर मिली है। मैं इस हादसे में हुई लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। स्थानीय प्रशासन मौके पर हर प्रकार की संभव मदद देने के लिए काम कर रहा है। मैं प्रार्थना करता हूं कि हादसे में घायल लोग जल्द स्वस्थ हों।

यह भी पढ़ें- बाराबंकी में रोडवेज बस से बोलेरो की भीषण टक्‍कर, 10 की मौत, सभी जा रहे थे दरगाह

वहीं गुजरात के मुख्‍यमंत्री ने ट्विट कर अफसोस जताते हुए कहा कि त्रिसूलिया घाट (दांता रोड पर) के पास एक सड़क दुर्घटना के कारण लोगों की जान चली गई। अधिकारियों को जरूरतमंद के लिए काम करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मैं दिवंगत आत्‍माओं की शांति व घायलों के ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।

यह भी पढ़ें- MP में गणेश विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी, 11 की मौत