अब विकास दुबे के लखनऊ स्थित मकान को ढहाने की तैयारी शुरू, LDA ने की नपाई, भाई के घर पर भी सरकारी निगांह

विकास दुबे के मकान
जांच करती एलडीए की टीम।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्‍या के मुख्‍य आरोपित विकास दुबे का कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र स्थित घर को जमीदोज करने के बाद अब सरकार की निगांहें एक लाख के ईनामी बदमाश विकास दुबे के लखनऊ स्थित मकान पर भी है। कृष्णानगर की इंद्रलोक कॉलोनी स्थित विकास के मकान के साथ ही कॉलोनी में ही बने उसके भाई के मकान के बारे में उच्‍चाधिकारियों से आदेश मिलने के बाद एलडीए ने कार्रवाई तेज कर दी है।

आज रविवार के चलते कार्यालय बंद होने के बावजूद एलडीए इंजीनियरों की टीम ने अधिशासी अभियंता कमलजीत सिंह की नेतृत्‍व में इंद्रलोक कॉलोनी पहुंचकर विकास दुबे के अलावा उसके भाई दीप प्रकाश दुबे के भी मकान कि नाप-जोख व जांच की।

एलडीए को शुरूआती जांच में 16 सौ वर्ग फिट में बनें विकास दुबे के मकान नंबर जे 424 का नक्‍शा नहीं मिला है। मकान में ताला बंद होने के चलते यहां एलडीए की टीम किसी से बात नहीं कर सकी।

यह भी पढ़ें- खूंखार वांटेड विकास दुबे की ही JCB से पुलिस ने ढहाया उसका किलेनुमा घर

वहीं इंद्रलोक कॉलोनी में ही स्थित विकास के भाई प्रकाश दुबे के मकान की जांच में एलडीए को पता चला है कि 32 सौ वर्ग फिट में बनें इस मकान के 528 का नक्‍शा साल 1990 में पास कराया गया था। मकान भी नक्‍शे के लगभग अनुरूप निर्मित मिला है।

आसपास के लोगों ने एलडीए की टीम को बताया कि यह मकान रेलवे के किसी अधिकारी का था उन्‍होंने ही बाद में इसे विकास के भाई को बेच दिया था। मकान खरीदने के बाद इसमें कोई नया निर्माण नहीं कराया गया।

वहीं आज जांच के लिए पहुंची एलडीए की टीम को विकास दुबे के भाई के मकान में मिली एक युवती  देखते ही रोने लगी। शुरू में उसने गेट नहीं खोला हालांकि काफी समझाने के बाद युवती ने गेट खोलते हुए उसका मकान नहीं गिराने की इंजीनियरों से मिन्‍नतें की। हालांकि एलडीए की टीम द्वारा सरकारी काम की प्रक्रिया समझाने पर युवती चुप्‍प हुई।

यह भी पढ़ें- जमीदोज हुए मकान से मिला असलहों का जखीरा, IG कानपुर ने कहा, विकास दुबे के साथ आतंकियों जैसा ही होगा सलूक

बताते चलें कि शनिवार को उच्‍चाधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद से एलडीए ने विकास दुबे समेत उसके भाई के भी मकान के बारे में छानबीन शुरू कर दी थी, जो रविवार को एलडीए बंद होने के बावजूद जारी रही।। इस दौरान एलडीए ने अपने रिकॉर्ड की छानबीन भी इस बात का पता लगाने के लिए कि कही पूर्व में दोनों मकानों में से किसी के ध्‍वस्‍तीकरण का आदेश या फिर नोटिस की कार्रवाई तो नहीं कि गयी थी, जो अन्‍य मामलों की तरह फाइलों में ही दबी रह गयी हो, लेकिन कहा जा रहा है कि रविवार तक एलडीए को ऐसे किसी कागजात की जानकारी नहीं हो सकी थी, जिसकों आधार बनाकर विकास दुबे व उसके भाई के मकान पर कार्रवाई की जा सके।

यह भी पढ़ें- विकास दुबे के दो रिश्‍तेदारों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया, कानपुर पहुंचे DGP ने किया घटनास्‍थल का निरीक्षण, घायल जवानों का जाना हाल

आज इंद्रलोक कॉलोनी में विकास दुबे व उसके भाई के मकान की जांच करने के बाद इंजीनियरों की टीम एलडीए पहुंची और अपनी रिपोर्ट पूरी करने में लग गयी। विकास दुबे के मकान का नक्‍शा नहीं मिलने के बाद समझा जा रहा है कि सोमवार को विकास के मकान के खिलाफ एलडीए द्वारा कोई बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। दूसरी ओर इस मामले में एलडीए उपाध्‍यक्ष शिवाकांत द्विवेदी का कहना है कि एलडीए मकान के निर्माण व नक्‍शे की जांच कर रहा है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- कानपुर: आठ शहीद पुलिसवालों को योगी ने दी श्रद्धांजलि, आश्रितों को एक-एक करोड़ की सहायता का ऐलान कर CM ने कहीं ये बातें