सामने आया जंगलराज, एक ही परिवार की तीन महिलाओं समेत छह सदस्‍यों की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, तीन अन्‍य भर्ती, Video वायरल

सामने आया जंगलराज
लाल घेरे में फायरिंग करता हत्‍यारा।

आरयू वेब टीम। मध्य प्रदेश के मुरैना से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मुरैना के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में दबंगों ने प्रदेश की कानून-व्‍यवस्‍था को ठेंगे पर रखते हुए एक ही परिवार के छह लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि तीन लोगों को घायल कर दिया। दिनदहाड़े नौ लोगों को गोली मारने की घटना देख इलाके में दहशत फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घटना के दौरान बेखौफ हत्‍यारोंं का लोगों ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा हैै। वीडियो में हत्‍यारे ताबड़तोड़ निहत्‍थे लोगों पर गोलियां बरसा रहे हैं। देशभर में वीडियो वायरल होने के बाद लोग कानून-व्‍यवस्‍था के साथ ही मध्‍य प्रदेश की भाजपा सरकार पर सवाल उठा रहें हैं।

इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि एक पक्ष के लोगों ने रंजिश की वजह से दूसरे पक्ष की तीन महिलाओं समेत छह लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके साथ-साथ तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। पुलिस महानिरीक्षक (चंबल जोन) एस सक्सेना ने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने जिला अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस हत्या के सिलसिले में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने जा रही है। साथ ही एस सक्सेना ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से 50 से 60 किलोमीटर दूर लेपा गांव में हुई और मारे गए तीनों पुरुष और तीनों महिलाएं एक ही परिवार की सदस्य थीं।

यह भी पढ़ें- Video: माफिया अतीक अहमद व अशरफ की पुलिस कस्‍टडी में गोली मारकर हत्‍या, पत्रकार बन आए हत्‍यारों ने कैमरे व पुलिस के सामने ही कर दिया दोनों भाईयों को छलनी

हत्या के कारणों के बारे में बताया कि मृतकों और आरोपितों के बीच पुरानी दुश्मनी थी। उन्होंने बताया कि मृतकों के रिश्तेदारों पर कुछ साल पहले आरोपितों के परिवार के दो सदस्यों की हत्या करने का आरोप है। घटना के बाद से ही गांव में तनाव है और भारी तादाद में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

विवाद और गोलीबारी का जो वीडियो सामने आया है उसके मुताबिक पहले विवाद हुआ। फिर डंडों से हमला किया गया और इसके बाद एक ओर से बंदूकें थामें लोगों ने गोलियां दागनी शुरू कर दी। इसमें छह लोगों को गोली लगी और उनमें से तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गई।

वहीं एएसपी मुरैना राय सिंह नरवरिया ने बताया कि धीर सिंह और गजेंद्र सिंह के परिवार के बीच विवाद था। धीर सिंह के परिवार के दो लोगों की साल 2013 में हत्या कर दी गई थी। इन दोनों परिवारों के घर आमने-सामने हैं। समझौता होने के बाद गजेंद्र सिंह पक्ष के लोग गांव में रहने के लिए पहुंचे थे। धीर सिंह पक्ष ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। फायरिंग में गजेंद्र सिंह व उनके परिवार के सदस्‍यों की मौत हुई है। हत्‍याकांड के आरोपितों को जल्‍द गिरफ़्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग, चार जवानों की मौत, आपसी गोलीबारी की आशंका