अयोध्‍या में माता-पिता समेत तीन मासूमों की गला रेतकर निर्मम हत्‍या, भांजे समेत चार रिश्‍तेदारों पर लगा आरोप

अयोध्या में हत्या
घटनास्थल पर जांच करते पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ के पड़ोसी जिले अयोध्‍या से बेहद खौफनाक वारदात सामने आयी है। यहां संपत्ति विवाद में माता-पिता समेत उनके तीन मासूम बच्‍चों की गला रेतकर हत्‍या कर दी गयी है। दिल दहला देने वाली इस वारदात के पीछे संपत्ति के विवाद की वजह सामने आयी है। भांजे समेत चार रिश्‍तेदारों पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है। अयोध्‍या पुलिस ने तेजी दिखाते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया है, हालांकि चौथे व मुख्‍य आरोपित की पुलिस तलाश कर रही है।

बताया जा रहा है कि थाना इनायतनगर के खानपुर मजरे बरिया निसारू गांव में रमेश कुमार और उनका भांजा एक ही घर में रहते थे। नवासे की जमीन को लेकर मामा-भांजे के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। बीती रात भांजे ने मामा राकेश कुमार और मामी ज्योति की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने तीन मासूम बच्चों (एक बेटी और दो बेटे) को भी मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद भांजा मौके से फरार हो गया। आरोप है कि इस खौफनाक घटना में राकेश कुमार की बहन व बहनोई के अलावा भांजे की पत्‍नी ने भी उसका साथ दिया है।

यह भी पढ़ें- PGI के होटल के कमरे में युवती की हत्‍या कर प्रेमी ने दी जान, सुसाइड से पहले घरवालों को फोन कर प्रेमिका को बताया बेवफा

पांच हत्‍याओं की जानकारी लगते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। कुछ देर में घटनास्‍थल पर आईजी रेंज अयोध्या संजीव गुप्ता, डीएम अयोध्‍या अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या शैलेश पांडे और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह समेत फॉरेंसिक व क्राइम ब्रांच की टीम पहुंच गयी। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए रात में ही लखनऊ के एडीजी जोन एसएन साबत ने भी घटनास्‍थल का निरीक्षण कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमों संभावित स्‍थानों पर छापेमारी के लिए रवाना किया।

पुलिस ने घटनास्‍थल से साक्ष्‍य जुटाने के बाद पांचों शवों को पोस्‍टामॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही हत्‍याकांड के आरोपित बहन, बहनोई व भांजे की पत्‍नी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्‍य आरोपित भांजे की तलाश पुलिस की कई टीमें कर रहीं हैं।