दिल्‍ली सरकार ने भी बढ़ाया एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन, इस स्थिति में 31 मई से शुरू की जाएगी अनलॉक की प्रक्रिया

दिल्ली में लॉकडाउन

आरयू वेब टीम। उत्‍तर प्रदेश के बाद देश की राजधानी दिल्‍ली में भी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि में केजरीवाल सरकार ने एक हफ्ते का और इजाफा कर दिया है।

इस बात की घोषणा रविवार को दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद की है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन एक हफ्ते और बढ़ाने का निर्णय लिया है।

सीएम की इस घोषणा के साथ ही अब दिल्‍ली में लॉकडाउन 31 मई की सुबह पांच बजे खुलेगा। इससे पहले लॉकडाउन की घोषणा 24 मई तक के लिए की गई थी।

यह भी पढ़ें- कल से दिल्ली में 18+ का वैक्सीनेशन सेंटर बंद, केजरीवाल ने केंद्र पर जताई नाराजगी, “बोले, ऐसे तो 30 महीने में भी नहीं लग पाएंगे व्‍यस्‍कों को टीके, चार सुझाव भी दिए”

दिल्‍ली के सीएम के अनुसार अगर कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्‍या के घटने का सिलसिला अगले एक हफ्ते में भी जारी रहा तो 31 मई से सरकार अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर देगी।

साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज कोरोना की ये वेव (दूसरी) कमजोर होती नजर आ रही है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में संक्रमण दर 2.5 प्रतिशत के भी नीचे चली गई है। वहीं बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1,600 केस आए हैं।

उल्‍लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर मई की शुरूआत में ही लॉकडाउन लगाया गया था, जिसे हफ्ते दर हफ्ते बढ़ाया गया है।