सपा ने कौशांबी-कुशीनगर से घोषित किए प्रत्याशी, इन्हें दिया टिकट

सपा

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को यूपी की दो और लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से कुछ दिन पहले अखिलेश यादव ने कौशांबी और कुशीनगर से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। कौशांबी से पुष्पेंद्र सरोज को टिकट दिया है तो कुशीनगर से अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सैंथवार को प्रत्याशी बनाया गया है।

दरअसल पुष्पेंद्र सरोज राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के बेटे हैं। उनकी उम्मीदवारी को लेकर पार्टी में विरोध भी देखने को मिला था। सपा का एक धड़ा पार्टी मुखिया से मिलने लखनऊ भी पहुंचा था। सियासी गलियारों इस मुलाकात की काफी चर्चा हुई थी। गौरतलब है कि यूपी में सपा और कांग्रेस मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रही है। 80 में से 63 सीटों पर सपा और 17 पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी।

यह भी पढ़ें- सपा ने जारी किया विजन डॉक्यूमेंट घोषणा पत्र, अखिलेश ने कहा, जानबूझकर भाजपा ने कराएं पेपर लीक

सपा अभी तक कई सीटों पर उम्मीदवार बदल चुकी है। इसकी शुरुआत बदायूं से हुई थी। पहले यहां से धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया था मगर, बाद में उनका नाम काटकर शिवपाल यादव को टिकट दिया। बीते सप्ताह भी सपा ने बागपत सीट पर उम्मीदवार बदला था। यहां से पहले मनोज चौधरी को उम्मीदवार बनाया था, जिनका टिकट काटकर अमरपाल शर्मा पर भरोसा जताया।

यह भी पढ़ें- सपा ने अब मेरठ से बदला उम्मीदवार, अतुल प्रधान की जगह सुनीता वर्मा को बनाया प्रत्याशी