रणजीत बच्‍चन की हत्‍या पर अखिलेश ने मांगा योगी सरकार से इस्‍तीफा

रणजीत बच्‍चन
अखिलेश यादव के साथ रणजीत बच्च‍न।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर अक्‍सर ही विपक्ष के निशाने पर रही योगी सरकार आज एक बार फिर घिरती नजर आ रही है। राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह अंतरराष्‍ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया ने योगी सरकार पर हमला बोलने के साथ ही इस्‍तीफे की मांग की है।

रणजीत हत्याकांड पर उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि दिनदहाड़े हुई इस हत्या से आम जनमानस में दहशत है। उत्तर प्रदेश में सरकार और पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। सरकार को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।

गौरतलब है विश्व हिंदू महासभा के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन लंबे समय तक समाजवादी पार्टी से भी जुड़े रहे हैं। वह सपा के लिए गोरखपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाते थे और पत्‍नी कालिंदी निर्मल शर्मा के साथ सपा की शांति सद्भावना यात्रा में भी भागीदारी की थी। सपा की साइकिल यात्रा में भाग लेने पर ही मुलायम सरकार ने रणजीत को राज्यमंत्री का दर्जा भी दिया था। सात लाख किमी से अधिक की साइकिल यात्रा में भाग लेने पर गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्ड में भी उनका नाम दर्ज है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में हिंदू महासभा के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, भाई भी घायल

यही वजह थी कि उन्हें हजरतगंज के पॉश ओसीआर बिल्डिंग में फ्लैट आवंटित किया गया था। बताया जा रहा है कि उन्होंने दो शादियां की थीं। पहली पत्नी से किसी वजह से उनका संबंध विच्छेद हो गया था। इसी मामले में रणजीत बच्चन के खिलाफ गोरखपुर में पारिवारिक रंजिश का एक एफआइआर भी दर्ज है। लिहाजा, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

बता दें रणजीत बच्चन की सरेराह गोली मारकर हत्या के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। लखनऊ में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद यह पहली बड़ी वारदात है। लिहाजा पुलिस हत्या की वजह तलाशने में जुटी है। पुलिस की कई टीमें हत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुटी है।

यह भी पढ़ें- हिंदू समाज पार्टी के कमलेश तिवारी की गला रेतकर हत्‍या, गोली भी मारी, परीचित लाए थे मिठाई के डिब्‍बे में मौत का सामान