आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष की रविवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि बच्चन मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, तभी हजरतगंज इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। रणजीत बच्चन की मौके पर ही मौत हो गई।
बदमाशों ने रणजीत बच्चन के सिर में कई गोलियां मारी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कातिलों की तलाश में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार, मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले रणजीत बच्चन हजरतगंज इलाके की ओसीआर बिल्डिंग के बी ब्लॉक में रहते थे।
रविवार की सुबह करीब छह बजे रणजीत बच्चन अपने भाई के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। हजरतगंज इलाके में सीडीआरआइ के पास बाइकसवार बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। बदमाशों ने उनके सिर में गोली मारी, जिससे उन्होंने मौके पर दम तोड़ दिया। बचाव में आए उनके भाई को भी गोली लगी है। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश आसानी से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें- हिंदू समाज पार्टी के कमलेश तिवारी की गला रेतकर हत्या, गोली भी मारी, परीचित लाए थे मिठाई के डिब्बे में मौत का सामान
घटना में उनके भाई के हाथ में भी गोली लगी है जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। राजधानी के सबसे व्यस्त इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग से सनसनी फैल गई है। सुबह-सुबह हुई इस गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल है।
लखनऊ पुलिस कमिशन्नर सुजीत पांडेय ने रणजीत बच्चन हत्याकांड की जांच के लिए छह टीमें गठित की है। पुलिस उनसे जुड़ी हर गतिविधियों के बारे में पता कर रही है। वहीं उनके सोशल मीडिया अकाउंट भी खंगाले जा रहे हैं। दूसरी तरफ उनके यहां आने-जाने वाले और परिवार के अन्य लोगों से भी पुलिस की टीम जानकारी इकट्ठा कर रही है।
बता दें कि पांच महिने में ये राजधानी लखनऊ में हिंदू संगठन से जुड़े दूसरे नेता की हत्या है। इससे पहले बीते साल अक्टूबर में बदमाशों ने हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की खुर्शेदबाद इलाके में गला रेतकर हत्या कर दी थी। इस मामले के तार गुजरात तक जुड़े थे। उत्तर प्रदेश की पुलिस ने गुजरात से हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया था। फिलहाल यह मामला फास्टट्रैक कोर्ट में है।