श्रीनगर में आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, दो जवान सहित चार घायल

चार आतंकी ढेर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। श्रीनगर के लाल चौक इलाके में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की टीम को निशाना बनाते हुए जवानों पर ग्रेनेड हमला किया। हमले में दो सुरक्षाकर्मी और दो आम लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने शहर के लाल चौक क्षेत्र में प्रताप पार्क के निकट ड्यूटी पर तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कर्मियों को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका।

पुलिस अधिकारी ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि हमले में सीआरपीएफ का दो जवान और दो आम लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारी ने बताया कि विस्फोट की तेज आवाज से लोगों के बीच दहशत फैल गई। फिलहाल सुरक्षाबल घटना की जाचं में जुट गए।

यह भी पढ़ें- श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, कई घायल

बता दें कि घाटी का माहौल खराब करने के लिए आतंकी लगातार नापाक हरकतें करने की फिराक में जुटे हुए हैं। वहीं सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के चलते आतंकी व उनके आका बौखालाए हुए हैं। स्थानीय लोगों और इलाके में दहशत फैलाने के लिए आतंकवादी ग्रेनेड हमले जैसी वारदतों को अंजाम देने में जुटे हैं। इससे पहले 24 जनवरी को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पुराने शहर के नूरबाग इलाके में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला किया था।

इस हमले में एक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का जवान घायल हुआ था। वहीं आठ जवनवरी को श्रीनगर में हबाक चौक पर आतंकियों ने सीआरपीएफ की एक पोस्ट पर ग्रेनेड से हमला किया था। इस हमले में दो स्थानीय नागरिक घायल हुए थे।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकी हमला, बस स्टैंड पर फेका ग्रेनेड, नौ घायल