आरयू ब्यूरो, लखनऊ। रविवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कमलेश तिवारी के परिवार की मुलाकात के कुछ घंटों बाद कमलेश तिवारी की मां कुसुम तिवारी ने एक बड़ा बयान दिया है। आज शाम मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पुलिस के दबाव में मुख्यमंत्री से मिलने की बात कही है।
मां ने कहा है सीएम से मिलने के बाद हम संतुष्ट नहीं है, हम उनसे मिलकर जानने गए थे हमारे बेटे का कसूर क्या था, सुरक्षा क्यों हटाई गयी थी और उसका बेरहमी से हत्या क्यों हुई, लेकिन उन्होंने कहा कि हम जानते नहीं।
संबंधित खबर- CCTV फुटेज में कमलेश तिवारी के हत्यारों के साथ चल रही महिला को पुलिस ने ढ़ूढ निकाला, सामने आयी चौंकाने वाली बात
नाराजगी जाहिर करते हुए कमलेश तिवारी की मां ने आगे कहा कि मौत के बाद हम लोगों के समाज में 13 दिन तक कहीं नहीं जाया जाता लेकिन पुलिसवालें पीछे पड़े थे कि चलो योगी जी तुम्हें बुलाएं हैं। तो हमको मजबूरी में उनसे मिलने जाना पड़ा, लेकिन हमारी इच्छा के मुताबिक उनका हाव-भाव नहीं था। मुलाकात से संतुष्टि की बात पर कुसुम तिवारी ने कहा कि अगर संतुष्ट होते तो इस समय क्रोध क्यों उबलता, हम लोगों को न्याय चाहिए, अगर न्याय नहीं मिला तो हम खुद तलवार उठाएंगें।
संबंधित खबर- लखनऊ के होटल में रुके थे कमलेश तिवारी के हत्यारे, कमरें से खून लगे कपड़ें, चाकू व अन्य सामान बरामद, देखें वीडियो
यहां बताते चलें कि आज कोई पहला मौका नहीं है जब कमलेश तिवारी की मां ने नाराजगी जाहिर की है। हत्या के ठीक बाद भी उन्होंने बेटे की सुरक्षा हटाए जाने व उसकी हत्या को लेकर योगी सरकार के साथ-साथ भाजपा के नेता पर गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि कमलेश तिवारी की पत्नी ने अपनी तहरीर में भाजपा नेता का जिक्र नहीं किया था।
संबंधित खबर- कमलेश तिवारी के परिजनों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकता, पत्नी ने कहा CM ने दिया न्याय दिलाने का आश्वासन
उल्लेखनीय है रविवार की सुबह ही सीएम ने अपने सरकारी आवास पर कमलेश तिवारी मां, पत्नी व दो बेटों से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री से मुलाकात के ठीक बाद पांच कालीदास पर परिजनों को पुलिसवालों ने मीडिया से बात करने नहीं दी थी। पुलिस उन्हें लेकर सीधा सीतापुर के लिए रवाना हो गयी थी। जहां कमलेश तिवारी की पत्नी ने जरूर सीएम से मुलाकात पर कुछ संतुष्टि दिखाई थी, लेकिन उसके कुछ घंटों के बाद ही आज शाम कमलेश तिवारी की मां ने एक बार फिर सीधे तौर पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।