कमलेश तिवारी के इन हत्‍यारों को पकड़वाने वाले को मिलेगा पांच लाख रुपए का ईनाम, DGP ने की घोषणा

कमलेश के हत्यारे
लाल घेरे में इनामी हत्यारोपित।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। हिंदू समाज पार्टी के अध्‍यक्ष कमलेश तिवारी के हत्‍या का खुलासा व हत्‍या की साजिश रचने में शामिल तीन लोगों को 24 घंटें से भी कम समय में गिरफ्तार करने वाली यूपी पुलिस अब तक हत्‍यारों तक नहीं पहुंचे सकी है।

वहीं सोमवार को इस सनसीखेज और पुलिस के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण बने हत्‍याकांड में शामिल गुजरात के सूरत निवासी मुख्‍य हत्‍यारोपित पठान मोइनुद्दीन अहमद व असफाक हुसैन पर डीजीपी ओपी सिंह ने ढाई-ढाई लाख रुपए के इनाम की घो‍षणा की है। इन हत्‍यारों की पहचान रविवार को लालबाग स्थित होटल खालसा इन में लगे सीसीटीवी कैमरें से भी हो चुकी है। दूसरी ओर आज पुलिस कमलेश तिवारी हत्याकांड की साजिश रचने वाले आरोपितों को गुजरात से लेकर राजधानी लखनऊ आ गयी है। आरोपितों को आज सुबह फ्लाइट से लखनऊ लाया गया है।

इन सबके बीच हत्‍यारों के शाहजहांपुर में देखे जाने की बात कही जा रही है। इस संबंध में एक वीडियो भी सामने आया है। पुलिस की टीमें शाहजहांपुर के साथ ही आसपास के जिलों पर विशेष ध्‍यान दे रहीं हैं।

संबंधित खबर- इस वजह से हुई थी कमलेश तिवारी की हत्‍या, तीन गिरफ्तार, DGP ने 24 घंटें में खुलासा कर आतंकियों के घटना में शामिल होने से किया इंकार

बताते चलें कि मोइनुद्दीन व असफाक द्वारा हत्‍या में इस्‍तेमाल चाकू, घटना को अंजाम देने के दौरान पहने गए कपड़े समेत कई अन्‍य सामान लखनऊ पुलिस शनिवार की देर रात खालसा इन से पहले ही बरामद कर चुकी है।

संबंधित खबर- CCTV फुटेज में कमलेश तिवारी के हत्‍यारों के साथ चल रही महिला को पुलिस ने ढ़ूढ निकाला, सामने आयी चौंकाने वाली बात

पुलिस हत्‍या का खुलासा करने के साथ ही तीन साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार करने के अलावा घटना से ठीक पहले के सीसीटीवी फुटेज में हत्‍यारों के साथ नजर आ रही महिला को भी तलाश चुकी है, लेकिन पुलिस के साथ-साथ योगी सरकार के लिए भी चुनौती बने कमलेश तिवारी हत्‍याकांड में शूटरों का पकड़ा जाना अब भी पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।

हत्‍यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की करीब दर्जनभर टीमों के अलावा, एसटीएफ और एटीएस की टीमें भी यूपी समेत देश के कई राज्‍यों के जिलों में चक्‍कर काट रहीं हैं।

संबंधित खबर- लखनऊ के होटल में रुके थे कमलेश तिवारी के हत्‍यारे, कमरें से खून लगे कपड़ें, चाकू व अन्‍य सामान बरामद, देखें वीडियो