अखिलेश से मिला कुशीनगर का परिवार, पुलिस पर लगाया फर्जी मुकदमें में फंसाकर जेल भेजने का आरोप

नवरंग पेंटर

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कुशीनगर जिले के जगदीशपुर गांव निवासी नवरंग पेंटर ने सोमवार को अपने परिवार के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर स्थानीय पुलिस द्वारा झूठे केस में फंसाने और परिवार का उत्पीड़न किए जाने की शिकायत की।

सपा के मुख्‍य प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी ने आज मीडिया को बताया कि  नवरंग जगदीशपुर चौराहे पर नवरंग पेंटर के नाम से एक दुकान चलाते हैं। उनका पड़ोसी से विवाद हुआ था। पुलिस ने बीते स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त को उन्हें गिरफ्तार कर पहले हवालात में पिटाई की और फिर झूठे मामले में फंसाकर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें- सैकड़ों समर्थकों के साथ BSP के पूर्व विधायक ने ज्‍वाइन की सपा, नए साथियों का वेलकम कर अखिलेश ने साधा योगी सरकार पर निशाना

स्थानीय जनता ने जब इसका विरोध किया तो नवरंग की पत्‍नी चंद्रकला समेत अन्‍य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने उन्‍हें जेल भेज दिया। पुलिस ने अभी भी 150 लोगों पर केस दर्ज कर रखा है और लोगों को धमकाया जा रहा है। क्या भाजपा राज में नागरिकों के मान-सम्मान की ऐसी ही सुरक्षा होगी?

यह भी पढ़ें- पुष्‍पेंद्र के एनकाउंटर व बदायूं में बृजपाल की पुलिस हिरासत में मौत को AAP ने बताया हत्‍या, प्रदर्शन कर उठाई ये चार मांगें

सपा प्रवक्‍ता केे अनुसार पूर्व सीएम से मुलाकात कर नवरंग ने अपील की है कि ‘‘भैया जी हम गरीबों की आवाज बन जाइए। हमारी बातों को दिल्ली तक पहुंचाइए। हमारी बात को पूरे भारत की जनता जान जाय और उत्तर प्रदेश की सरकार की असलियत को पहचान जाए क्योंकि हम मर सकते हैं, लेकिन सच को झुकने नहीं देंगे‘‘। इन बातों को लिखा एक बैनर भी लेकर आज नवरंग पत्‍नी के साथ अखिलेश यादव से मिलने पहुंचें थे। दंपत्ति से मुलाकात करने के साथ ही अखिलेश यादव ने उन्‍हें हर संभव सहायता का  भरोसा दिलाया है।