आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हिंदू समाज पाटी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के साजिशकर्ताओं को पकड़ने के बाद हत्यारों को ढ़ूढने में लगी लखनऊ पुलिस को बीती रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस को अब उस होटल का पता चल गया है जिसमें हत्यारे लखनऊ आकर रुके थे। लालबाग स्थित होटल के बेसमेंट में बने कमरे में छानबीन के दौरान पुलिस को रक्तरंजित चाकू हत्या के समय पहने गए लाल व भगवा रंग के खून लगे कुर्तों के अलावा कई अन्य सामान मिलें हैं।
पुलिस के आलाव फॉरेंसिक की टीम ने होटल में कमरे में गहन छानबीन कर साक्ष्य जुटाए। माना जा रहा है ये सबूत हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। वहीं जांच के बाद रविवार को कमरा सील कर दिया गया है। इसके अलावा पुलिस को होटल के बुकिंग काउंटर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में हत्यारों के चेहरे भी बिल्कुल साफ नजर आएं हैं।
नाका पुलिस के अनुसार कैसरबाग कोतवाली क्षेत्र स्थिल लालबाग में खालसा इन नाम से आर्य नगर नाका निवासी हरविंदर सिंह का होटल है जिसे हेमराज सिंह लीज पर लेकर चलाते हैं।
संबंधित खबर- हिंदू समाज पार्टी के कमलेश तिवारी की गला रेतकर हत्या, गोली भी मारी, परीचित लाए थे मिठाई के डिब्बे में मौत का सामान
17 अक्टूबर की रात 11 बजकर आठ मिनट पर हत्यारों ने गुजरात के सूरत सिटी निवासी के रुप में पठान मोइनुद्दीन अहमद व असफाक हुसैन के नाम से होटल का कमरा नंबर जी 103 बुक किया था।
होटल मैनेजर से पूछा पता
होटल रिकॉर्ड के मुताबिक अगले दिन यानि 18 अक्टूबर की सुबह दस बजकर 38 मिनट पर होटल से बाहर चले गए थे। दोनों ने हत्या से पहले होटल मैनेजर से खुर्शीदबाग की मजार का पता पूछा था। जिसके बाद दोबारा दोनों करीब पौने तीन घंटे बाद दोपहर एक बजकर 21 मिनट पर वापस कमरे में लौटे थे। लौटने के बाद हत्यारों ने खून से सने कपड़े बदले और फिर मात्र 16 मिनट बाद ही दोपहर एक बजकर 37 मिनट पर कमरे में अपना सामान छोड़कर होटल से चले गए और फिर नहीं लौटे। हालांकि उन्होंने होटल मैनेजर से शाम तक लौटने की बात कही थी।
संबंधित खबर- इस वजह से हुई थी कमलेश तिवारी की हत्या, तीन गिरफ्तार, DGP ने 24 घंटें में खुलासा कर आतंकियों के घटना में शामिल होने से किया इंकार
वहीं होटल मालिक की सूचना पर बीती रात होटल के कमरे में पहुंचीं पुलिस को कमरे में बनी अलमारी में बैग लोअर, लाल रंग का कुर्ता व अन्य सामान मिला। कुर्सी पर खून लगा हुआ भगवा कुर्ता व बेड पर एक बैग रखा हुआ था। वहीं तौलिया थी, जिसे खोला गया तो उसमें भी खून लगा था। साथ ही रक्तरंजित एक चाकू भी मिला। चाकू पर खून देख समझा जा रहा है कि हत्यारों ने इसी चाकू से कमलेश तिवारी की हत्या की होगी।
संबंधित खबर- CCTV फुटेज में कमलेश तिवारी के हत्यारों के साथ चल रही महिला को पुलिस ने ढ़ूढ निकाला, सामने आयी चौंकाने वाली बात
इसके अलावा कमरे में जिओ मोबाइल का नया डिब्बा भी रखा था, शेविंग किट, चश्मा व मोबाइल चार्जर भी पुलिस ने कमरे से बरामद किया है। वहीं पुलिस अब कमरा बुक करने के दौरान हत्यारों दिए गए सूरत के पते समेत अन्य जगहों पर छापेमारी के लिए भेजी गयी है। माना जा रहा है कि जल्द ही पुलिस हत्यारों को भी दबोच लेगी।