अखिलेश ने मुख्‍यमंत्री के इस कदम को बताया ठीक, ये उम्‍मीद भी जतायी

अखिलेश यादव
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। हिंदू समाज पार्टी के अध्‍यक्ष कमलेश तिवारी के परिजनों से रविवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर मुलाकात की है। सीएम के इस कदम का समर्थन करते हुए आज सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उम्‍मीद है कि मुख्‍यमंत्री प्रदेश के अन्‍य जिलों में बदहाल कानून-व्‍यवस्‍था के शिकार लोगों से भी मुलाकात करेंगे।

संबंधित खबर- इस वजह से हुई थी कमलेश तिवारी की हत्‍या, तीन गिरफ्तार, DGP ने 24 घंटें में खुलासा कर आतंकियों के घटना में शामिल होने से किया इंकार

रविवार की दोपहर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट के जरिए कमलेश तिवारी की हत्‍या के संबंध में ट्विट करते हुए कहा कि प्रदेश की राजधानी में सरेआम हुई बेखौफ हत्या के शिकार मृतक के शोक-संतप्त परिवार से मिलना यथोचित कदम है।

संबंधित खबर- कमलेश तिवारी की हत्‍या को मुख्‍यमंत्री ने बताया दहशत पैदा करने की शरारत, कहा ऐसे लोगों के मंसूबों को कुचल देंगे

साथ ही उन्‍होंने उम्‍मीद जताते हुए सोशल मीडिया के जरिए आगे कहा कि आशा है मुख्यमंत्री जी ऐसी ही सहृदयता इलाहाबाद, कन्नौज, झांसी व मेरठ में भी प्रकट करने जाएंगे, जहां प्रदेश की बदहाल कनून-व्यवस्था के शिकार अन्य लोगों के परिजन रहते हैं।

संबंधित खबर- कमलेश तिवारी के परिजनों ने मुख्‍यमंत्री से की मुलाकता, पत्‍नी ने कहा CM ने दिया न्‍याय दिलाने का आश्‍वासन